आर्मी परीक्षा,army gd model paper 07



INDIAN ARMY GENERAL DUTY SAMPLE PAPER

COMMON ENTRANCE EXAMINATION FOR ARMY GD

ARMY GD PAPER- 07

प्रश्न: 50                  अंक: 100

1.विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) वाशिंगटन डी. सी. में.

(B) जेनेवा में

(C) हेग में

(D) पेरिस में

Where is the headquarters of World Bank?


(A) in Washington D.C.

(B) Geneva

(C) The Hague

(D) Paris

2.भारतीय रिज़र्व बैंक का मुख्यालय कहाँ हैं ?

(A) नागपुर

(B) दिल्ली

(C) मुंबई

(D) भोपाल

Where is the headquarter of Reserve Bank of India?

(A) Nagpur

(B) Delhi

(C) Mumbai

(D) Bhopal

3.विश्व का प्रथम विश्वविद्यालय कौन है ?

(A) पेरिस विश्वविद्यालय

(B) इलाहाबाद विश्वविद्यालय

(C) तक्षशिला विश्वविद्यालय

(D) असम विश्वविद्यालय

Which is the world's first university?

(A) University of Paris

(B) Allahabad University

(C) Taxila University

(D) Assam University


4.विश्व का प्रथम कागजी मुद्रा जारी करने वाला देश ?


(A) जापान

(B) चीन.

(C) रूस

(D) संयुक्त राज्य अमेरिका

The world's first paper currency issuing country?


(A) Japan

(B) China.

(C) Russia

(D) United States of America


5.विश्व में सबसे लम्बा रेलवे प्लेटफार्म कहाँ है ?


(A) खड़गपुर

(B) शोलापुर

(C) गोरखपुर.

(D) जोधपुर

Where is the longest railway platform in the world?


(A) Kharagpur

(B) Solapur

(C) Gorakhpur.

(D) Jodhpur

6.हड़प्पा सभ्यता की खोज किसने की थी ?


(A) दयाराम साहनी.

(B) राखलदास बनर्जी

(C) एम. एम. वत्स

(D) अन्य

Who discovered the Harappan Civilization?


(A) Dayaram Sahni.

(B) Rakhaldas Banerjee

(C) M. M. Vats

(D) Others

7.तराइन का प्रथम युद्ध (1191 ई.) किसके मध्य लड़ा गया ?


(A) मुहम्मद गौरी और भीम

(B) मुहम्मद गौरी और पृथ्वीराज तृतीय

(C) मुहम्मद गौरी और जयसिंह

(D) मुहम्मद गौरी और अजयपाल

The First Battle of Tarain (1191 AD) was fought between whom?


(A) Muhammad Ghori and Bhima

(B) Muhammad Ghori and Prithviraj III

(C) Muhammad Ghori and Jaisingh

(D) Muhammad Ghori and Ajaypal

8.विधवा पुनर्विवाह कानून कब बना ?


(A) 1853 ई. में

(B) 1856 ई. में.

(C) 1863 ई. में

(D) 1865 ई. में


When was the Widow Remarriage Act made?


(A) in 1853 AD

(B) in 1856 AD.

(C) in 1863 AD

(D) in 1865 AD

9.रुसी क्रांति की शुरुआत किस वर्ष हुई ?


(A) वर्ष 1916

(B) वर्ष 1917.

(C) वर्ष 1918

(D) वर्ष 1919

In which year did the Russian Revolution start?


(A) year 1916

(B) Year 1917.

(C) year 1918

(D) year 1919

10.निम्नलिखित में से किस क्रांति में स्वतंत्रता बंधुत्व तथा समानता का नारा दिया गया ?


(A) फ़्रांस की क्रांति.

(B) अमेरिका की क्रांति

(C) रूस की क्रांति

(D) ये सभी


In which of the following revolutions the slogans of Liberty, Fraternity and Equality were given?


(A) French Revolution.

(B) American Revolution

(C) Revolution of Russia

(D) All these


11.पृथ्वी की तीन संकेन्द्री परतों में ऊपर से दूसरी परत का नाम क्या है ?


(A) निफे

(B) सीमा.

(C) सियाल

(D) इनमें से कोई नहीं


What is the name of the second layer from the top of the three concentric layers of the Earth?


(A) NIFE

(B) SIMA

(C) SIAL

(D) none of these

12.किस महाद्वीप को पठारी महाद्वीप कहते हैं ?


(A) यूरोप

(B) अफ्रीका.

(C) आस्ट्रेलिया

(D) एशिया


Which continent is called plateau continent?


(A) Europe

(B) Africa.

(C) Australia

(D) Asia

13.पोर्ट ब्लेयर स्थित है ?


(A) छोटा अंडमान

(B) दक्षिणी अंडमान.

(C) मध्य अंडमान

(D) उत्तरी अंडमान


Where is Port Blair located?


(A) Little Andaman

(B) South Andaman.

(C) Middle Andaman

(D) North Andaman


14.एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?


(A) कमलजीत संधू.

(B) सुचेता कृपलानी

(C) राजिया बेगम

(D) बछेंद्री पाल


Who was the first Indian woman to get gold medal in Asian Games?


(A) Kamaljit Sandhu.

(B) Sucheta Kriplani

(C) Rajia Begum

(D) Bachendri Pal




15.किन राष्ट्रिय नेता को लोकहितवादी कहा गया है ?


(A) गोपालहरी देशमुख.

(B) लाला लाजपत राय

(C) मोतीलाल नेहरू

(D) महात्मा गांधी

Which national leader has been called Lokhitwadi?


(A) Gopalhari Deshmukh.

(B) Lala Lajpat Rai

(C) Motilal Nehru

(D) Mahatma Gandhi


16.मनुष्य में ऐच्छिक गतियों का नियंत्रण किसके द्वारा होता है ?


(A) सेरीब्रम.

(B) थायरायड

(C) सेरिबेलम

(D) इनमें से कोई नहीं

Who controls the voluntary movements in humans?


(A) Cerebrum.

(B) Thyroid

(C) Cerebellum

(D) none of these


Sparx running shoes- Sparx running shoes click here

17.किस अभिक्रिया द्वारा पोधें में ऑक्सीजन बाहरी वातावरण से कोशिकाओं में पहुँचता है ?


(A) किण्वन

(B) विसरण.

(C) दहन

(D) प्रकाशसंश्लेषण

By which reaction does oxygen in plants reach the cells from the external environment?


(A) Fermentation

(B) diffusion.

(C) Combustion

(D) photosynthesis


18.फलों का अध्ययन कहलाता है ?


(A) फिनोलॉजी

(B) पोमोलॉजी.

(C) एग्रेस्टोलॉजी

(D) एन्थोलॉजी


The study of fruits is called?


(A) Phenology

(B) Pomology.

(C) Agrestology

(D) Anthology

19.जिन पोधें पर बीज बनतें हैं किन्तु पुष्प नहीं लगते क्या कहलाते हैं ?


(A) ब्रायोफाइट्स

(B) टेरिफाइट्स

(C) आवृतबीजी

(D) अनावृतबीजी.

What are the plants that produce seeds but do not produce flowers called?


(A) Bryophytes

(B) Terphites

(C) angiosperms

(D) Angiosperm.



20.आलू का खाने योग्य भाग होता है ?


(A) जड़

(B) फल

(C) तना.

(D) कलिका

What is the edible part of potato?


(A) Root

(B) fruit

(C) Stem.

(D) Kalika


21.किसी चालक के सिरों के बीच विभवान्तर उसमें बहने वाली धारा के समानुपाती होता है।'' यह नियम है ?


(A) कूलम्ब का नियम

(B) फैराडे का नियम

(C) जूल का नियम

(D) ओम का नियम

The potential difference between the ends of a conductor is proportional to the current flowing in it." This is the rule?


(A) Coulomb's law

(B) Faraday's law

(C) Joule's law

(D) Ohm's law


22.पीडियाट्रिक्स' निम्नलिखित में से किसके अध्ययन से संबंधित है ?


(A) अस्थि रोग

(B) हृदय रोग

(C) शिशु रोग.

(D) नेत्र रोग

Pediatrics is related to the study of which of the following?


(A) bone disease

(B) heart disease

(C) Pediatrics.

(D) Eye diseases


23.शरीर के आंतरिक अंगों का परीक्षण किस उपकरण द्वारा किया जाता है ?


(A) कार्डियोग्राम

(B) एण्डोस्कोप.

(C) स्टेरियोस्कोप

(D) माइक्रोस्कोप

Which instrument is used to examine the internal organs of the body?


(A) Cardiogram

(B) Endoscope.

(C) Stereoscope

(D) Microscope

24.शरीर में कैल्सियम ऑक्सेलेट की बहुत ज्यादा मात्रा का कारण बनती है ?


(A) ब्रोंकाइटिस

(B) मेनिनजाइटिस

(C) पथरी.

(D) मधुमेह

What causes too much calcium oxalate in the body?


(A) Bronchitis

(B) Meningitis

(C) stone.

(D) Diabetes

25.समतल दर्पण द्वारा बना प्रतिबिंब सदा होता है ?


(A) आभासी और उल्टा

(B) वास्तविक और सीधा

(C) सीधा और आभासी.

(D) वास्तविक

The image formed by a plane mirror is always?


(A) virtual and inverted

(B) real and straight

(C) upright and virtual.

(D) real

26.आँख में प्रवेश करने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करता है ?


(A) परितारिका.

(B) पुतली

(C) लेंस

(D) पक्ष्माभि पेशियाँ

What controls the amount of light entering the eye?


(A) Iris.

(B) pupil

(C) lens

(D) ciliary muscles


27.नमक के घोल में सिलवर नाइट्रेट का घोल डालने पर दही जैसे पदार्थ उत्पन्न होता है । यह कौन सी अभिक्रिया है ?


(A) विस्थापन

(B) उदासीनीकरण.

(C) संयोजन

(D) अवक्षेपण

When a solution of silver nitrate is added to a salt solution, a curd-like substance is produced. Which reaction is this?


(A) Displacement

(B) neutralization.

(C) Combination

(D) precipitation

28.सिरका में कौन-सा अम्ल पाया जाता है ?


(A) लैक्टिक अम्ल

(B) साइट्रिक अम्ल

(C) मेथैनॉइक अम्ल

(D) एसीटीक अम्ल.

Which acid is found in vinegar?


(A) lactic acid

(B) Citric Acid

(C) Methanoic acid

(D) acetic acid.

29.शुद्ध तत्व कौन-सा है ?


(A) काँच

(B) सीमेंट

(C) सोडियम

(D) इनमें से कोई नहीं

Which is the pure element?


(A) Glass

(B) Cement

(C) Sodium

(D) none of these

30.निम्नलिखित में से कौन एक आवेश रहित कण है ?


(A) प्रोटॉन

(B) इलेक्ट्रॉन

(C) न्यूट्रॉन

(D) इनमें से कोई नहीं

Which of the following is a chargeless particle?


(A) Proton

(B) electron

(C) Neutron

(D) none of these

31. 7 व्यक्तियों का औसत आयु 22 वर्ष है यदि 1 व्यक्ति उनके साथ मिल जाता है तो उनकी औसत आयु 1 वर्ष बढ़ जाता है तो जो व्यक्ति आया उसकी आयु कितना है?

(A). 26 वर्ष

(B). 28 वर्ष

(C). 30 वर्ष

(D). 32 वर्ष

The average age of 7 persons is 22 years if 1 person joins them then their average age increases by 1 year then what is the age of the person who came?

(A). 26 years

(B). 28 years

(C). 30 years

(D). 32 years


32.स्थान A से B की दूरी को एक कार 50 किमी./घंटा की गति से जाता है और 30 किमी./घंटा की गति से आता है तो कार का औसत चाल ज्ञात कीजिए ?

(A). 35 किमी./घंटा

(B). 37.5 किमी./घंटा

(C). 42.5 किमी./घंटा

(D). 45 किमी./घंटा

A car covers the distance from place A to B with the speed of 50 km/h and comes with the speed of 30 km/h, then find the average speed of the car?

(A). 35 km/h

(B). 37.5 km/h

(C). 42.5 km/h

(D). 45 km/h


33.एक वस्तु का मूल्य 360रू. में बेचने पर उसे 10 प्रतिशत हानि होती है। यदि उसे 20 प्रतिशत लाभ कमाना है तो वस्तु को कितने रू. में बेचेगा?

(A). 420रू.

(B). 440रू.

(C). 460रू.

(D). 480रू.


The cost of an article is Rs 360. On selling it, he makes a loss of 10 percent. If he has to make 20% profit, then how much should the article cost? Will I sell?

(A). 420 Rs.

(B). 440 Rs.

(C). 460 Rs.

(D). 480 Rs.

34.एक दुकानदार अपने समान को बिना लाभ के बेचने का दावा करता है लेकिन 1000ग्राम के सथान पर 800ग्राम का वाट का प्रयोग करता है तो कितने प्रतिशत लाभ होगा?

(A). 15 प्रतिशत

(B). 22 प्रतिशत

(C). 25 प्रतिशत

(D). 28 प्रतिशत

A shopkeeper claims to sell his goods without profit but uses watts of 800 grams instead of 1000 grams, then what is the percentage profit?

(A). 15 percent

(B). 22 percent

(C). 25 percent

(D). 28 percent


35.एक सम बहुभुज का आंतरिक कोण 150° है तो उसकी भुजाओं की संख्या बताओ ?

(A). 10

(B). 12

(C). 15

(D). 18

 If the interior angle of a regular polygon is 150°, then what is the number of its sides?

(A). 10

(B). 12

(C). 15

(D). 18


36. किसी आयत की लम्बाई उसकी चैड़ाई से 1 सेमी. अधिक है। इसका परिमाप 18 सेमी है, तो आयत का क्षेत्रफल ज्ञात करो?

(A). 16सेमी2

(B). 15सेमी2

(C). 20सेमी2

(D). 30सेमी2

The length of a rectangle is 1 cm from its breadth. is more. Its perimeter is 18 cm, then find the area of ​​the rectangle?

(A). 16cm2

(B). 15cm2

(C). 20cm2

(D). 30cm2


37. 28 व्यक्ति किसी काम को 17 दिन में पूरा कर सकते हे यदि 6 व्यक्ति अधिक हो जाए तो वही काम कितने समय में समाप्त होगा ?

(A). 12 दिन

(B). 14 दिन

(C). 15 दिन

(D). 16 दिन

28 men can complete a piece of work in 17 days, if 6 people exceed, then in how much time will the same work be completed?

(A). 12 days

(B). 14 days

(C). 15 days

(D). 16 days


38.A एक तिहाई काम 5 दिन में करता है। B शेष काम को 8 दिनों में पूरा करता है। तो A तथा B मिलकर काम को कितने समय में पूरा करेंगे 

?

(A). 23/5 दिन

(B). 6 7/9 दिन

(स). 20/3 दिन

(D). 8 दिन


A can do one third of the work in 5 days. B completes the remaining work in 8 days. Then in how much time will A and B together complete the work?

?

(A). 23/5 days

(B). 6 7/9 days

(c). 20/3 days

(D). 8 days

39.यदि A:B = 3:5 तथा B:C = 5:7 हो तो A:B:C का मान ज्ञात कीजिए।

(A). 3:5:7

(B). 3:4:5

(C). 3:5:6

(D). 4:5:7


If A:B = 3:5 and B:C = 5:7 then find the value of A:B:C.

(A). 3:5:7

(B). 3:4:5

(C). 3:5:6

(D). 4:5:7


40.कोई धनराशि साधारण ब्याज कि किसी दर से 20 वर्षो में 4 गुणा हो जाता है तो साधारण ब्याज की दर ज्ञात करो?

(A). 10 प्रतिशत

(B). 15 प्रतिशत

(C). 20 प्रतिशत

(D). 25 प्रतिशत

If a sum of money becomes 4 times in 20 years at some rate of simple interest, then find the rate of simple interest?

(A). 10 percent

(B). 15 percent

(C). 20 percent

(D). 25 percent


41. 3136 का वर्गमूल ज्ञात कीजिए?

(A). 46

(B). 52

(C). 56

(D). 66

Find the square root of 3136?

(A). 46

(B). 52

(C). 56

(D). 66


42.दो संख्याओ का योगफल 18 तथा अन्तर 12 है तो दोनो संख्याओं का गुणनफल ज्ञात करो।

(A). 48

(B). 45

(C). 42

(D). 36


If the sum of two numbers is 18 and the difference is 12, then find the product of both the numbers.

(A). 48

(B). 45

(C). 42

(D). 36

43. प्रथम 20 सम संख्याओं का औसत क्या होगा ?

(A). 26

(B). 24

(C). 20

(D). 21

What will be the average of the first 20 even numbers?

(A). 26

(B). 24

(C). 20

(D). 21


44.एक गोले की त्रिज्या 7 सेमी है तो इसका पृष्टिय क्षेत्रफल ज्ञात करो।

(A). 616

(B). 552

(C). 154

(D). 354

The radius of a sphere is 7 cm, then find its surface area.

(A). 616

(B). 552

(C). 154

(D). 354

45. परिमेय और अपरिमेय संख्याओं का गुणनफल हमेशा होता है-

(A). पूर्णाक

(B). परिमेय

(C). अपरिमेय

(D). कभी परिमेय कभी अपरिमेय

The product of rational and irrational numbers is always-


(A). integer

(B). rational

(C). irrational

(D). sometimes rational sometimes irrational


46.यदि GOOGLE को कूट भाषा में 988973 लिखा जाए और MONSOON को 4825882 लिखा जाए, तो SLOGES को कैसे लिखा जाएगा?

(A). 578935

(B). 548935

(C). 578435

(D). 578435


If GOOGLE is coded as 988973 and MONSOON is coded as 4825882, then how will SLOGES be coded?

(A). 578935

(B). 548935

(C). 578435

(D). 578435


47.निम्नलिखित प्रश्न में एक शब्द देकर उसके आगे चार अन्य शब्द दिए गए है। उनमें से एक दिए गए शब्द के अक्षरों से नही बनाया जा सकता है। उस शब्द को ज्ञात कीजिए।

SUPLEMENTRY


(A). SUPERLY

(B). PERLESY

(C). ELEMENT

(D). MENSTRU

In the following question one word is given followed by four other words. One of them cannot be formed from the letters of the given word. Find out that word.

SUPLEMENTRY


(A). SUPERLY

(B). PERLESY

(C). ELEMENT

(D). MENSTRU


48. निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।

45 : 81 :: 67 : ?


(A). 125

(B). 169

(C). 144

(D). 196


In the following question, select the related word/letters/number from the given alternatives.

45 : 81 :: 67 : ?


(A). 125

(B). 169

(C). 144

(D). 196


49.निम्नलिखित प्रश्न में दिए गए विकल्पों में से संबंधित शब्द/अक्षरों/संख्या को चुनिए।

BC : F :: DE : ?

(A). I

(B). V

(C). T

(D). A


In the following question, select the related word/letters/number from the given alternatives.

BC : F :: DE : ?

(A). I

(B). V

(C). T

(D). A


50.राजू अपने घर से 8 किमी उत्तर जाता है, फिर 6 किमी. पूर्व दिशा में, फिर 16 किमी. दक्षिण में वह अपने घर से कितने किलोमीटर दूर था ?

(A). 30 किमी.

(B). 22 किमी.

(C). 10 किमी.

(D). 14 किमी.


Raju walks 8 km north of his house, then 6 km. in the east direction, then 16 km. How many kilometers to the south was he from his house?

(A). 30 km.

(B). 22 km.

(C). 10 km.

(D). 14 km.


TEST के लिए JOIN करें

ARMY GD MODEL PAPER 01

ARMY GD MODEL PAPER 02

ARMY GD MODEL PAPER 03

ARMY GD MODEL PAPER 04

ARMY GD MODEL PAPER 05

ARMY GD MODEL PAPER 06

ARMY GD MATHS

ARMY GD PHYSICS


Post a Comment

0 Comments