ARMY GD GK 2024
1.1526 ई० में बाबर ने किस वंश के शासक को परास्त कर मुगल साम्राज्य की नींव डाली
In 1526 AD, Babur defeated the ruler of which dynasty and laid the foundation of the Mughal Empire?
A.सैय्यद वंश
B.लोदी वंश
C.तुगलक वंश
D.खिलजी वंश
2.भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनावाई थी
The Grand Trunk Road was built in India
A.अशोक ने
B.शेरशाह सूरी ने
C.अकबर ने
D.हुमायूँ ने
3.गुजरात विजय की यादगार में अकबर ने किसका निर्माण कराया था ?
Which one was built by Akbar in the memory of Gujarat victory?
A.बड़ा इमामबाड़ा
B. बुलंद दरवाजा
C.जामा मस्जिद
D.सिद्दी बशीर
4.दीन ए इलाही' नामक नया धर्म किसके द्वारा शुरु किया गया था?
By whom was the new religion named 'Din-e-Ilahi' started?
A.हुमायूँ
B.जहाँगीर
C.अकबर
D.शाहजहाँ
5.मुगल प्रशासन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?
Who started the Mansabdari system in the Mughal administration?
A.शाहजहाँ
B.अकबर
C.जहाँगीर
D.बाबर
6.किस युद्ध से भारत में मुगल राज्य की नींव पड़ी?
Which war led to the foundation of the Mughal state in India?
A.प्लासी का युद्ध
B.तालीकोटा का युद्ध
C.पानीपत का प्रथम युद्ध
D.हल्दीघाटी का युद्ध
7.'हुमायूँनामा' किसने लिखा था ?
Who wrote 'Humayunnama'?
A.गुलबदन बेगम
B.मुमताज़ महल
C.जहाँआरा बेगम
D.रोशनआरा बेगम
8.पृथ्वी के कुल द्रव्यमान का लगभग कितना प्रतिशत मेंटल (Mantle) में पाया जाता है ?
What percentage of the Earth's total mass is found in the mantle?
A.32%'
B.52%'
C. 68%'
D.83%'
9.कत्थक कहाँ की नृत्य शैली है?
Where is Kathak dance form?
A.मणिपुर
B.ओड़िशा
C.केरल
D.उत्तरी भारत
10.शून्यवाद के प्रतिपादक कौन माने जाते हैं
Who is considered to be the exponent of nihilism
A.मैत्रेयनाथ
B.माधवाचार्य
C.रामानुज
D. नागार्जुन
11.पिरामिड ' स्थित है ?
Where is the Pyramid located?
A.म्यांमार में
B.जापान में
C.श्रीलंका में
D.मिस्त्र में
12.पशुपतिनाथ मंदिर' स्थित है ?
Where is Pashupatinath Temple located?
A.कोलंबो में
B. काठमांडू में
C.मदुरै में
D.बोरोबुदुर में
13.भारत के संविधान द्वारा कितनी भाषाएँ स्वीकृत हैं?
How many languages are accepted by the Constitution of India?
A.15
B.20
C.22
D.28
14.सालारजंग संग्रहालय' कहाँ स्थित है ?
Where is the 'Salarjung Museum' located?
A.पटना
B.लखनऊ
C. हैदराबाद
D.नई दिल्ली
15.शेरशाह का मकबरा' कहाँ स्थित है ?
Where is Sher Shah's Tomb located?
A.दिल्ली
B.सासाराम
C.लाहौर
D.अजमेर
16.इलेक्ट्रॉन के आवेश की खोज किसने की
Who discovered the charge of electron
A.रदरफोर्ड
B.थॉमसन
C.चेड्विक
D. मिलिकन
17.मेसॉन के खोजकर्ता है
The discoverer of meson is
A.पाऊली
B.चैडविक
C. युकावा
D.थॉमसन
18.तत्व 92U²³⁵ में प्रोटानो की संख्या है -
The number of protons in element 92U²³⁵ is -
A.92
B.146
C.235
D.135
19.दूध का पी°एच°(pH) होता है
The pH of milk is
A.6.1
B. 6.6
C.7.4
D.8
20.शुद्ध जल का pH मान होता है
The pH value of pure water is
A.0
B.1
C.7
D.14
21.स्थिर दाब पर गैस का आयतन परमताप के समानुपाती होता है
The volume of a gas at constant pressure is proportional to the absolute temperature
A. चार्ल्स का नियम
B.बॉयल का नियम
C.गेल्युसेक का नियम
D.ग्राहम का नियम
22.प्राकृतिक गैस में मुख्यतःरहता है
Lives mainly in natural gas
A.मीथेन
B.इथेन
C.प्रोपेन
D.ब्यूटेन
23.किस प्रकार के कोयले में सबसे अधिक कार्बन की मात्रा होती है
Which type of coal has the highest carbon content
A.पीट
B.लिग्नाइट
C.बिन्टूमस
D. एन्थ्रासाइट
24.सोडियम कार्बोनेट आमतौर पर इस नाम से जाना जाता है ?
Sodium carbonate is commonly known as?
A.बेकिंग सोडा (खाने का सोडा)
B. धोने का सोडा (वाशिंग सोडा)
C.कास्टिक सोडा (दाहक सोडा)
D.कास्टिक पोटाश (दाहक पोटाश)
25.लोहे में जंग लगने से बना पदार्थ है
The substance made by rusting iron is
A.फेरिक ऑक्साइड
B.कैल्शियम क्लोराइड
C.सोडियम क्लोराइड
D. फेरिक और फेरस ऑक्साइड
26.लोहे का शुद्धतम रूप है
The purest form of iron is
A.कच्चा लोहा
B. पिटवा लोहा
C.ढलवां लोहा
D.स्टील
27.लोहे को इस्पात में बदलने के लिए उसमे कौन सी धातु मिलाई जाती है
Which metal is mixed in to convert iron into steel?
A.रांगा
B.मैंगनीज़
C.कैडमियम
D. निकेल
28.यशदलेपन में लोहे पर किसकी परत चढ़ायी जाती है ?
Whose layer is applied on iron in succession?
A.ताम्बा
B.जस्ता
C.टिन
D.निकल
29.वायु में थोड़ी देर रखने पर किसी धातु के ऊपर हरे रंग के बेसिक कार्बोनेट की परत जम जाती है ,वह धातु है
A layer of green colored basic carbonate gets deposited on a metal after keeping it in air for a while, that metal is
A. तांबा
B.चांदी
C.निकेल
D.जस्ता
30.नीला थोथा है
what is blue stone
A. कॉपर सल्फेट
B.कैल्शियम सल्फेट
C.आयरन सल्फेट
D.सोडियम सल्फेट
0 Comments