आर्मी परीक्षा पेपर



आर्मी परीक्षा पेपर 

1.सौर सेल बनाने के लिए किस धातु का उपयोग किया जाता है ?

(A) स्टील

(B)  सिलिकॉन

(C) अभ्रक

(D) शीशा

2.नाभिकीय ऊर्जा प्राप्त करने हेतु आवश्यक है 

(A) क्रोमियम

(B) सिलिकन

(C)  यूरेनियम

(D) एल्युमिनियम

3. दाब का मात्रक है ?


(A) डाइन

(B) जूल

(C) वाट

(D)  पास्कल

4.डेनमार्क को कहा जाता है ?

(A) उद्योगों का देश

(B) जल विद्युत का देश

(C)  पवनों का देश

(D) खनिज पर्दार्थों का देश

5.खुजराहो स्थित मंदिर का निर्माण किसने किया था ?

(A) बुंदेला राजपूत

(B) सिंधिया

(C)  चंदेल राजपूत

(D) होल्कर

6.चरक और नागार्जुन किसके दरबार की शोभा थे ?

(A) अशोक

(B) कुमारगुप्त

(C)  कनिष्क

(D) चन्द्रगुप्त मौर्य

7.गुप्त वंश का वह राजा कौन था जिसने हूणों को भारत पर आक्रमण करने से रोका ?

(A) चन्द्रगुप्त

(B)  स्कंदगुप्त

(C) समुद्रगुप्त

(D) इनमें से कोई नहीं

8.ओज़ोन परत कहाँ पाई जाती है ?

(A)  समतापमंडल

(B) बहिर्मंडल

(C) क्षोभमंडल

(D) आयनमंडल

9.संतोष ट्राफी किस खेल से सम्बन्धित है ?

(A)  फुटबॉल

(B) बैडमिंटन

(C) बास्केटबॉल

(D) इनमें से कोई नहीं

10.उर्वरकों के निर्माण में निम्नलिखित में से कौनसा तत्व प्रयोग में लाया जाता है ?

(A) फ्लुओरीन

(B) सीसा

(C) ऐलुमिनियम

(D)  पोटैशियम

11.भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

(A) जी. वी. मावलंकर

(B)  सुकुमार सेन

(C) के. वी. के. सुंदरम्

(D) टी. स्वामीनाथन

12.महात्मा गाँधी का 'राजनीतिक गुरु' कौन था ?

(A) गोपालकृष्ण गोखले

(B) बाल गंगाधर तिलक

(C) अरविन्द घोष

(D) लाला लाजपत राय

13.गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना किस वर्ष में की गई थी ?

(A) 1699

(B) 1707

(C) 1657

(D) 1599

14.पहली बार परमाणु बम कहाँ फेंका गया था ?

(A) टोक्यो

(B) हाँगकाँग

(C)  नागासाकी

(D) हिरोशिमा

15.कथकली शास्त्रीय नृत्य किस राज्य से शुरू हुआ था ?

(A) कर्नाटक

(B) तमिलनाडु

(C) राजस्थान

(D)  केरल

16.लाल रक्त-कणिकाओं का औसत जीवन-काल लगभग कितने समय का होता है ?

(A) 100-200 दिन

(B) 100 - 120 दिन

(C) 160 - 180 दिन

(D) 150-200 दिन

17.प्राकृतिक रबड़ किसका बहुलक है ?

(A) आइसोप्रीन

(B) स्टाइरीन

(C) एथिलीन

(D) ब्यूटाडाईन

18.भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक का कार्यकाल कितने वर्षों का होता है ?

(A) 3 वर्ष

(B) 4 वर्ष

(C) 5 वर्ष

(D) 6 वर्ष

19.सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की सेवानिवृत्ति की आयु कितनी होती है ?

(A) 65 वर्ष

(B) 62 वर्ष

(C) 68 वर्ष

(D) 70 वर्ष

20.पंचशील के सिद्धातों का प्रस्तावक कौन था ?

(A) महात्मा गाँधी

(B) स्वामी दयानंद सरस्वती

(C) पण्डित जवाहर लाल नेहरू

(D) महात्मा बुद्ध


1.Which metal is used to make solar cells?

(A) Steel

(B)  Silicon

(C) Abrakh

(D) Glass

2. It is necessary to obtain nuclear energy

(A) Chromium

(B) Silicon

(C)  Uranium

(D) Aluminum

3. What is the unit of pressure?


(A) Dine

(B) Joule

(C) Watt

(D)  Pascal

4. Denmark is called?

(A) Country of Industries

(B) Hydropower Country

(C) Country of Winds

(D) Country of Mineral Exports

5.Who built the temple at Khujraho?

(A) Bundela Rajput

(B) Scindia

(C) Chandel Rajput

(D) Holkar

6.Charak and Nagarjuna were the decoration of whose court?

(A) Ashok

(B) Kumaragupta

(C)  Kanishka

(D) Chandragupta Maurya

7. Who was the king of the Gupta dynasty who prevented the Huns from invading India?

(A) Chandragupta

(B)  Skandagupta

(C) Samudragupta

(D) none of these

8.Where is the ozone layer found?

(A)  Stratosphere

(B) exosphere

(C) Troposphere

(D) Ionosphere

9.Santosh Trophy is related to which sport?

(A)  Football

(B) Badminton

(C) Basketball

(D) none of these

10.Which one of the following elements is used in the manufacture of fertilizers?

(A) Fluorine

(B) lead

(C) Aluminum

(D)  Potassium

11.Who was the first Chief Election Commissioner of India?

(A) G. V. Mavalankar

(B) Sukumar Sen

(C) K. V.K. Sundaram

(D) T. Swaminathan

12. Who was the "political guru" of Mahatma Gandhi?

(A) Gopalkrishna Gokhale

(B) Bal Gangadhar Tilak

(C) Arvind Ghosh

(D) Lala Lajpat Rai

13. In which year was the Khalsa Panth founded by Guru Gobind Singh?

(A) 1699

(B) 1707

(C) 1657

(D) 1599

14. Where was the atomic bomb thrown for the first time?

(A) Tokyo

(B) Hong Kong

(C)  Nagasaki

(D) Hiroshima

15. Kathakali classical dance originated from which state?

(A) Karnataka

(B) Tamil Nadu

(C) Rajasthan

(D)  Kerala

16. What is the average life span of red blood cells?

(A) 100-200 days

(B) 100 - 120 days

(C) 160 - 180 days

(D) 150-200 days

17.Natural rubber is a polymer of?

(A) Isoprene

(B) Styrene

(C) ethylene

(D) Butadiene

18. How many years is the tenure of the Comptroller and Auditor General of India?

(A) 3 years

(B) 4 years

(C) 5 years

(D) 6 years

19. What is the retirement age of Supreme Court Judge?

(A) 65 years

(B) 62 years

(C) 68 years

(D) 70 years


20. Who was the proponent of the principles of Panchsheel?


(A) Mahatma Gandhi

(B) Swami Dayanand Saraswati

(C) Pandit Jawaharlal Nehru

(D) Mahatma Buddha

Post a Comment

0 Comments