Guru Defence Academy, Jodhpur, 8949464931.
भौतिक भूगोल
Army gk, SSC GD GK
पृथ्वी के ऊत्तरी ध्रुव एवं दक्षिणी ध्रुव को मिलाने वाली रेखा क्या कहलाती है?
(A) अक्षांश रेखा (B) देशान्तर रेखा
(C) अन्तर्राष्ट्रीय रेखा (D) मिलन रेखा
(Ans : B)
ग्रीनविच से 180° मध्याह्न काल्पनिक रेखा कहलाती है–
(A) अन्तर्राष्ट्रीय तिथि रेखा (B) अक्षांश रेखा
(C) मकर रेखा (D) कर्क रेखा
(Ans : A)
ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत-शिखर है–
(A) माउण्ट कोस्यूस्को (B) माउण्ट विन्सन मैसिफ
(C) माण्ट मैकिन्ले (D) माउण्ट एल्ब्रुरश
(Ans : A)
रिक्टर स्केल मापता है–
(A) भूकम्प की तीव्रता (B) सापेक्षिक आर्द्रता
(C) वर्षा की मात्रा (D) ताप
(Ans : A)
ओजोन निम्नलिखित में से किस परत में मौजूद है?
(A) मेसोस्फीयर
(B) स्ट्रैटोस्फियर
(C) मेसोस्फीयर
(D) थर्मोस्फीयर
वायुमंडल में कौन सी गैस उपलब्धता अधिक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) आर्गन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड
(D) नाइट्रोजन
वायुमंडल में कितनी अलग-अलग परतें होती है?
(A) 9
(B) 4
(C) 5
(D) 6
घटते हुए महासागर के आकार का सही क्रम कौन सा है?
(A) प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर, आर्कटिक महासागर
(B) आर्कटिक महासागर, प्रशांत महासागर, हिंद महासागर, अटलांटिक महासागर
(C) प्रशांत महासागर, अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक महासागर
(D) अटलांटिक महासागर, हिंद महासागर, आर्कटिक महासागर, प्रशांत महासागर
ग्रेट डिवाइडिंग रेंज पहाड़ में है?
(A) एशिया
(B) अटलांटिका
(C) यूरोप
(D) ऑस्ट्रेलिया
किसी स्थान पर ‘उच्च ज्वार-भाटाओं’ में कितना अन्तराल होता है?
(a) 12 घण्टे
(b) 12 घण्टे 26 मिनट
(c) 15 घण्टे 30 मिनट
(d) 24 घण्टे
Ans: (b)
क्षुद्रग्रह (एस्ट्रायड) सूर्य के चारों ओर किनके बीच चक्कर लगाते हैं?
(a) पृथ्वी और मंगल
(b) मंगल और बृहस्पति
(c) बृहस्पति और शनि
(d) शनि और वरुण
Ans: (b)
निम्नलिखित में से कौन-से ग्रह पर जल चक्र मौजूद है?
(a) बृहस्पति
(b) पृथ्वी
(c) मंगल
(d) बुध
Ans: (b)
आकार के संदर्भ में वरुण हमारे सौर मंडल में स्थान पर आता है।
(a) पहले
(b) दूसरे
(c) तीसरे
(d) चौथे
Ans: (d)
निम्नोक्त ग्रहों में से किसको पृथ्वी का जुड़वाँ कहा जाता
(a) नेप्ट्यू न
(b) शुक्र
(c) मंगल
(d) शनि
Ans: (b)
निम्नलिखित में से किस ग्रह का कोई चाँद (उपग्रह) नहीं है?
(a) मंगल
(b) नेप्ट्यू न
(c) बुध
(d) प्लूटो
Ans: (c)
सूर्य का पृष्ठीय तापमान आंका गया है
(a) 6000 °C
(b) 12000 °C
(c) 18000 °C
(d) 24000 °C
Ans: (a)
हमारे सौरमण्डल का सबसे चमकीला ग्रह है
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) वृहस्पति
Ans:(a)
निम्नलिखित में से किसको लाल ग्रह कहा जाता है?
(a) शुक्र
(b) बुध
(c) मंगल
(d) बृहस्पति
_Ans: (c)
आकाशगंगा मंदाकिनी सबसे पहले देखी थी
(a) गैलिलियो ने
(b) मार्टेन श्मिट ने
(c) मार्कोनी ने
(d) न्यूटन ने
Ans:(a)
सौरमण्डल का सबसे अधिक गर्म ग्रह कौन-सा है?
(a)शुक्र
(b) मंगल
(c) पृथ्वी
(d) शनि
Ans: (a)
हमारे सौर मंडल में सबसे बड़ा ग्रह है:
(a) मंगल
(b) बृहस्पति
(c) शनि
(d) बुध
Ans: (d)
सूर्य के बाद पृथ्वी से सबसे नजदीकी तारा कौन-सा है?
(a) वेगा
(b) सीरियस
(c) प्रोक्सिमा सेन्टॉरी
(d) अल्फा सेन्टॉरी
Ans: (c)
किस ग्रह को सांध्य तारा के नाम से जाना जाता है?
(a) मगंल
(b) बुध
(c) शुक्र
(d) बृहस्पति
Ans: (c)
निम्न में से किसे “सुबह का तारा” कहा जाता है?
(a) शनि
(b) वृहस्पति
(c) मंगल
(d) शुक्र
Ans: (d)
निम्नलिखित में से किसे ‘ब्लू प्लैनेट’ कहा जाता है?
(a) शनि
(b) पृथ्वी
(c) बृहस्पति
(d) मंगल
Ans: (b)
हमारे सौर मंडल में कौन सा ग्रह लगभग पृथ्वी जितना बड़ा है?
(a) मर्करी
(b) मंगल (मास)
(c) शुक्र (वीनस)
(d) प्लूटो
Ans: (c)
सूर्य-ग्रहण उस समय होता है जब
(a) सूर्य और पृथ्वी को जोड़ने वाली रेखा पर चन्द्रमा स्थित नहीं होता है
(b) सूर्य और पृथ्वी के बीच चन्द्रमा आ जाता है
(c) चन्द्रमा और पृथ्वी के बीच सूर्य आ जाता है
(d) चन्द्रमा और सूर्य के बीच पृथ्वी आ जाती है
Ans: (b)
किस दिन पृथ्वी सूर्य के सबसे निकट होती है?
(a)23 सितम्बर
(b) 21 मार्च
(c) 4 जुलाई
(d) 3 जनवरी
Ans: (d)
धुव तारा कौन-सी दिशा को दर्शाता है?
(a) उत्तर
(b) दक्षिण
(c) पूर्व
(d) पश्चिम
Ans: (a)
अन्तर्राष्ट्रीय दिनांक रेखा’ क्या है?
(a) यह भूमध्यरेखा है
(b) यह 0° रेखांश है
(c) यह 90° पूर्वी रेखांश है
(d) यह 180° रेखांश है
Ans: (d)
समय’ के सन्दर्भ में जी० एम० टी० का अर्थ है
(a) जनरल मेरिडियन टाइम
(b) ग्रीनविच मीन टाइम
(c) ग्लोबल मीन टाइम
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (b)
किसके गुरुत्वाकर्षण के कारण ज्वार-भाटा आता है?
(a) पृथ्वी का चन्द्रमा पर
(b) पृथ्वी का सूर्य पर
(c) पृथ्वी पर सूर्य और चन्द्रमा का
(d) चन्द्रमा का पृथ्वी पर
Ans: (c)
यहाँ पर दिन तथा रात एक समान होते हैं:
(a) प्रमुख याम्योत्तर
(b) अंटार्कटिका
(c) ध्रुव
(d) भूमध्यरेखा
Ans: (d)
किसी वस्तु का अधिकतम भार किस स्थिति में होगा?
(a) भूमध्य रेखा
(b) पृथ्वी की सतह पर
(c) पृथ्वी के केंद्र पर
(d) पृथ्वी के ध्रुवों पर
Ans: (d)
निम्नलिखित में से किस महाद्वीप से तीनों अक्षांश रेखाएँ अर्थात् भूमध्य रेखा, कर्क रेखा तथा मकर रेखा होकर गुजरती हैं?
(a) उत्तरी अमेरिका
(b) एशिया
(c) दक्षिण अमेरिका
(d) अफ्रीका
Ans: (d)
निम्नलिखित में से कौन-सा धातु पृथ्वी की भूपर्पटी में सबसे प्रचुर मात्रा में पाया जाता है?
(a) मैग्नीशियम
(b) लोहा
(c) ताँबा
(d) ऐल्युमीनियम
Ans: (d)
धरती पर 1° देशांतर की दूरी निम्नलिखित में लगभग किसके बराबर होती है?
(a) 24 किमी.
(b) 69 किमी.
(c) 111 किमी.
(d) 152 किमी.
Ans: (c)
पृथ्वी पर दिन तथा रात का चक्र किस कारण होता है?
(a) घूर्णन
(b) परिक्रमण
(c) घूर्णन तथा परिक्रमण दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans:(a)
शून्य डिग्री अक्षांश पर स्थित कौन सी काल्पनिक रेखा पृथ्वी को उत्तरी और दक्षिणी गोलाधों में विभाजित करता है?
(a) मकर रेखा
(b) कर्क रेखा
(c) भूमध्य रेखा
(d) इनमें से कोई नहीं
Ans: (c)
पृथ्वी के किस भाग में निकेल और लोहे की प्रचुरता है?
(a) सियाल
(b) सीमा
(c) निफे
(d) कोई विकल्प सही नहीं है
Ans: (c)
किस क्षेत्र में अधिकांश मौसम संबंधी गतिविधियाँ होती हैं?
(a) आयनमंडल
(b) क्षोभमंडल
(c) समतापमंडल
(d) क्षोभसीमा
Ans: (b)
निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(a) वायु के ताप में बढ़ोत्तरी से वायु की नमी धारण करने की क्षमता कम हो जाती है
(b) ताप में वृद्धि से वायु दाब कम हो जाता है
(c) निरपेक्ष आर्द्रता को वायु के प्रति घन मीटर में ग्राम से व्यक्त किया जाता है
(d) प्रति 165 मीटर की चढ़ाई के साथ ताप में 1°C की कमी हो जाती है
Ans: (d)
वायु में आक्सीजन का प्रतिशत लगभग कितना होता
(a) 100%
(b) 1%
(c) 78%
(d) 21%
Ans: (d)
. पृथ्वी के वायुमंडल की किस परत में ओजोन की परत होती है?
(a) क्षोभमंडल
(b) मध्य मंडल
(c) आयन मंडल
(d) समताप मंडल
Ans: (d)
मार्बल किसका कायांतरित रुप है?
(a) शेल
(b) बेसाल्ट
(c) बलुआ पत्थर
(d) चूना पत्थर
Ans: (d)
निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल है?
(a) चूना-पत्थर
(b) ग्रेनाइट
(c) मार्बल
(d) स्लेट
Ans: (b)
जब ग्रेफाइट की चट्टानों का कायांतरण होता है, तो वे किसमें परिवर्तित हो जाती हैं?
(a) फेल्सपर
(b) नीस
(c) क्वार्ट्साइट
(d) संगमरमर
Ans: (b)
किस हिमालयी चोटी को सागरमाथा भी कहते हैं?
(a) नागा पर्वत
(b) धौलागिरी
(c) माउंट एवरेस्ट
(d) कंचनजंगा
Ans: (c)
निम्नलिखित में से कौन-सा आग्नेय शैल नहीं है?
(a) डोलोमाइट
(b) ग्रेनाइट
(c) बेसाल्ट
(d) गैब्रो
Ans:(a)
0 Comments