ARMY MODEL PAPER 13





GURU ACADEMY JODHPUR,(राज.)

8949464931


Test हेतु TELEGRAM JOIN करे- 

https://t.me/indianarmyjoi

ANSWER KEY हेतु क्लिक करे-ANSWER KEY MODEL PAPER 13

Our website- ARMY GD EXAM. COM



ARMY GD MODEL PAPER - 13  


QUESTION:50                  MARKS:100



1.अर्जुन पुरस्कार कब प्रारम्भ हुआ ?

  • (A) 1989
  • (B) 1899
  • (C) 1961.
  • (D) 1997

ANSWER KEY हेतु क्लिक करे-ANSWER KEY MODEL PAPER 13

  • 2.ईरानी कप का सम्बन्ध निम्नलिखित में से किस खेल से है ?

    • (A) हॉकी
    • (B) पोलो
    • (C) क्रिकेट.
    • (D) फुटबॉल
    • 3.चन्द्रमा पर मानव भेजने वाला विश्व का प्रथम देश कौन है ?

      • (A) बांग्लादेश
      • (B) ब्राज़ील
      • (C) रूस
      • (D) संयुक्त राज्य अमेरिका.
      •  4.एक ग्रह की अपने कक्ष में सूर्य से न्यूनतम दूरी को क्या कहा जाता है ?

        • (A) उपसौर.
        • (B) अपोजी
        • (C) अपसौर
        • (D) पेरिजी
        • ANSWER KEY हेतु क्लिक करे-ANSWER KEY MODEL PAPER 13
        • 5.भारत में प्रथम महिला विश्वविद्यालय कब स्थापित हुआ?

          • (A) 1917
          • (B) 1915
          • (C) 1916.
          • (D) 1925
          • 6.वह नदी घाटी जिसे भारत का रुर के नाम से पुकारा जाता है ?

            • (A) गोदावरी
            • (B) दामोदर.
            • (C) पेरियार
            • (D) हुगली
            • 7.पुदुचेरी को भारतीय संघ में कब सम्मिलित किया गया ?

              • (A) 1970
              • (B) 1977
              • (C) 1960
              • (D) 1956.
              • 8.निम्नलिखित में से किस समिति का पदेन अध्यक्ष लोक सभा का अध्यक्ष होता है ?

                • (A) नियम समिति.
                • (B) लोक लेखा समिति
                • (C) विशेषाधिकार समिति
                • (D) प्राक्कलन समिति
                • ANSWER KEY हेतु क्लिक करे-ANSWER KEY MODEL PAPER 13

                • 9.व्यवसायिक बैंक का राष्ट्रियकरण कब किया गया ?

                  • (A) 1975 में
                  • (B) 1966 में
                  • (C) 1969 में.
                  • (D) 1980 में
                  • ANSWER KEY हेतु क्लिक करे-ANSWER KEY MODEL PAPER 13

                  • 10.भारत में राष्ट्रिय उपभोक्ता दिवस कब मनाया जाता है ?

                    • (A) 24 दिसंबर.
                    • (B) 1 मार्च
                    • (C) 10 अप्रैल
                    • (D) 10 दिसंबर
                    • 11.भारत में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन करने वाला राज्य है ?

                      • (A) आन्ध्र प्रदेश.
                      • (B) मध्य प्रदेश
                      • (C) कर्नाटक
                      • (D) हरियाणा
                      • 12.निम्नांकित में से कौन देश कोयले का सबसे बड़ा उत्पादक है ?

                        • (A) ब्राजील
                        • (B) भारत
                        • (C) अमेरिका.
                        • (D) चीन
                        • 13.भारत भारतीयों के लिए ' नारा किस संस्था ने दिया था ?

                          • (A) अशासकीय संस्था
                          • (B) आर्य समाज ने.
                          • (C) ब्राह्म समाज ने
                          • (D) अन्य
                          • 14.विन्ध्याचल और सतपुड़ा पहाड़ियों के बीच से होकर बहने वाली नदी है ?

                            • (A) नर्मदा.
                            • (B) सिंधु नदी
                            • (C) कोसी
                            • (D) गोदावरी
                            • 15.बंगाल को मुगल साम्राज्य से पृथक् कर स्वतन्त्र किया ?

                              • (A) मुर्शिद कुली खाँ.
                              • (B) सआदत खाँ
                              • (C) सरफराज खाँ
                              • (D) अन्य
                              • 16.सिन्धु घाटी सभ्यता के लोग पूजा करते थे ?

                                • (A) पशुपति की.
                                • (B) ब्रह्मा की
                                • (C) विष्णु की
                                • (D) इन्द्र की
                                • 17.प्लासी का युद्ध कब लड़ा गया था ?

                                  • (A) 23 जून, 1757 ई..
                                  • (B) 26 जून, 1756 ई.
                                  • (C) 23 जून, 1759 ई.
                                  • (D) 27 जून, 1757 ई.
                                  • 18.अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के संस्थापक कौन थे ?

                                    • (A) मौलाना आजाद
                                    • (B) सर सैयद अहमद
                                    • (C) मुहम्म्द अली जिन्ना
                                    • (D) डॉ. जाकिर हुसैन
                                    • 19.किस देवता के लिए ऋग्वेद में पुरंदर शब्द का प्रयोग हुआ है ?

                                      • (A) वरुण
                                      • (B) इंद्र
                                      • (C) राम
                                      • (D) कृष्ण
                                      • 20. 'असतो मा सदगमय' कहाँ से लिया गया है ?

                                        • (A) अथर्ववेद
                                        • (B) यजुर्वेद
                                        • (C) ऋग्वेद.
                                        • (D) उपनिषद्
                                        • 21.आँसुओं (Tears) में कौनसा पदार्थ घुला रहता है ?

                                          • (A) सामान्य नमक.
                                          • (B) समुद्र
                                          • (C) स्टार्च
                                          • (D) ग्लुकोस
                                          • 22.राडार (Radar) में किस प्रकार की तरंगें होती हैं ?

                                            • (A) विद्युत तरंगें
                                            • (B) विद्युत चुम्बकीय तरंगें.
                                            • (C) ध्वनि तरंगें
                                            • (D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
                                            • 23.निम्न में से कौनसा अ-संरक्षित बल है ?

                                              • (A) गुरुत्वाकर्षण का बल
                                              • (B) श्यानता का बल.
                                              • (C) अन्तर परमाण्वीय बल
                                              • (D) स्थिर विद्युत् बल
                                              • 24.सापेक्षता के सिद्धान्त की खोज किसने की थी ?

                                                • (A) आइंस्टीन.
                                                • (B) एडीसन
                                                • (C) खुराना
                                                • (D) न्यूटन
                                                • 25.ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?

                                                  • (A) माइक्रोटोम
                                                  • (B) लाउडस्पीकर
                                                  • (C) माइक्रोफोन.
                                                  • (D) मैगनेटोमीटर
                                                  • 26.'पोमोलॉजी' के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?

                                                    • (A) फलों का.
                                                    • (B) फूलों का
                                                    • (C) शाक-सब्जियों का
                                                    • (D) वनों का
                                                    • 27.किस मिट्टी में अधिक समय तक आर्द्रता बनाये रखने की क्षमता होती है ?

                                                      • (A) लाल मिट्टी
                                                      • (B) काली मिट्टी.
                                                      • (C) जलोढ़ मिट्टी
                                                      • (D) लैटराइट मिट्टी
                                                      • 28.निम्न में से कौन-से कोशिकाओं के आत्मघाती बैग कहे जाते हैं ?

                                                        • (A) लाइसोसोम्स.
                                                        • (B) राइबोसोम्स
                                                        • (C) डिक्टोसोम्स
                                                        • (D) फैगोसोम्स
                                                        • 29.मानव शरीर में मौजूद निम्नलिखित कोशिकाओं में से किसमें माइटोकॉण्ड्रिया नहीं पाया जाता ?

                                                          • (A) लाल रक्त कोशिका.
                                                          • (B) यकृत कोशिका
                                                          • (C) मांसपेशी कोशिका
                                                          • (D) श्वेत रक्त कोशिका
                                                          • 30.निम्नलिखित में से कोशिका का नियंत्रक केन्द्र कौन है ?

                                                            • (A) केन्द्रक.
                                                            • (B) प्लाज्मा
                                                            • (C) लाइसोसोम
                                                            • (D) क्रोमोसोम
                                                            • 31.दही में किस प्रकार का अम्ल पाया जाता है ?

                                                              • (A) लैक्टिक अम्ल
                                                              • (B) साइट्रिक अम्ल
                                                              • (C) ऑक्जेलिक अम्ल
                                                              • (D) अन्य
                                                              • 32.कौन-सा अधातु कमरे के ताप पर द्रव होता है ?

                                                                • (A) पारा
                                                                • (B) ऐलुमिनियम
                                                                • (C) ब्रोमीन
                                                                • (D) ताँबा
                                                                • 33. कार्बन क्या है ?

                                                                  • (A) अधातु.
                                                                  • (B) धातु
                                                                  • (C) उपधातु
                                                                  • (D) इनमें से कोई नहीं
                                                                  • 34.हल्दी के पौधो का खाने योग्य हिस्सा कौन-सा है ?
                                                              • (A) फल
                                                              • (B) प्रकन्द.
                                                              • (C) कन्द
                                                              • (D) जड़
                                                              • 35.संसार का सबसे बड़ा पुष्प किसके द्वारा उत्पन्न होता है ?

                                                                • (A) लोरेन्थस द्वारा
                                                                • (B) रैफ्लीसिया द्वारा.
                                                                • (C) ड्रोसेरा द्वारा
                                                                • (D) इनमें से कोई नहीं

                                                            • 36.एक कुर्सी को ₹873 में बेचने से व्रिकेता को 10% हानि होती है, कुर्सी का क्रय-मूल्य कितना है ?

                                                              • (A) ₹970
                                                              • (B) ₹900
                                                              • (C) ₹950
                                                              • (D) ₹980
                                                              • 37.यदि किसी वस्तु को 5% हानि की अपेक्षा 10% लाभ पर बेचा जाता तो विक्रेता को ₹75 अधिक मिलते। वस्तु का क्रयमूल्य कितना है ?

                                                                • (A) ₹550
                                                                • (B) ₹500
                                                                • (C) ₹530
                                                                • (D) ₹520
                                                                •  38.  7/9,14/15 तथा 7/10 का महत्तम समापवर्तक क्या होगा ?

                                                                  • (A) 7/45
                                                                  • (B) 7/90
                                                                  • (C) 14/45
                                                                  • (D) 7/675
                                                                  • 39.एक वृत का व्यास 28 सेमी है तो वृत की परिधि ज्ञात करो।

                                                                    • (A) 116
                                                                    • (B) 88
                                                                    • (C) 156
                                                                    • (D) 254
                                                                    • 40.राम किसी काम को 20 दिन में पूरा करता है तथा श्याम उसी काम को 5 दिन में कर देता है दोनों मिलकर काम को कितने दिनों में कर सकेंगे।

                                                                      • (A) 4 दिन
                                                                      • (B) 3 दिन
                                                                      • (C) 2 दिन
                                                                      • (D) 6 दिन
                                                                      • 41.दो संख्याओ का अनुपात 3:5 है तथा उन संख्याओ का योग 24 है तो बड़ी संख्या ज्ञात करो

                                                                        • (A) 80
                                                                        • (B) 15
                                                                        • (C) 25
                                                                        • (D) 32
                                                                        • 42.(346)235 में इकाई का अंक होगा।

                                                                          • (A) 6
                                                                          • (B) 7
                                                                          • (C) 4
                                                                          • (D) 5
                                                                          • 43.किसी संख्या का 2/5का 3/7 , 12 है तो संख्या ज्ञात करो।

                                                                            • (A) 35
                                                                            • (B) 70
                                                                            • (C) 220
                                                                            • (D) 140
                                                                            • 44.त्रिभुज के तीनों कोणों का योग होता है।

                                                                              • (A) 180°
                                                                              • (B) 420°
                                                                              • (C) 120°
                                                                              • (D) 90°
                                                                              • 45.0.1+0.11+0.111

                                                                                • (A) 0.123
                                                                                • (B) 0.111
                                                                                • (C) 0.321
                                                                                • (D) 0.132
                                                                                • 46.20% को साधारण भिन्न में बदलो।

                                                                                  • (A) 1/5
                                                                                  • (B) 2/3
                                                                                  • (C) 1/8
                                                                                  • (D) 1/4
                                                                                  • 47.किसी बाहरी बी बिंदु से वृत पर कितनी स्पर्श रेखाएं खींची जा सकती है

                                                                                    • (A) 6
                                                                                    • (B) अनंत
                                                                                    • (C) 2
                                                                                    • (D) 1
                                                                                    • 48.1,8,27,64,125,__?

                                                                                      • (A) 250
                                                                                      • (B) 144
                                                                                      • (C) 216
                                                                                      • (D) 512
                                                                                      • 49.एक आयताकार मैदान की परिधि ज्ञात करो जबकि उसकी लंबाई 15 मीटर व चौड़ाई 20 मीटर है।

                                                                                        • (A) 80 m
                                                                                        • (B) 90 m
                                                                                        • (C) 35 m
                                                                                        • (D) 70 m
                                                                                        • 50.वर्ग का विकर्ण होता है।

                                                                                          • (A) √3×भुजा
                                                                                          • (B) भुजा ×भुजा
                                                                                          • (C) 4×भुजा
                                                                                          • (D) √2×भुजा
                                                                                          • ANSWER KEY हेतु क्लिक करे-ANSWER KEY MODEL PAPER 13
                                                                                  •   
                                                                                • 20 जून से गुरु अकादमी में 15 विद्यार्थियों का नया बैच बन रहा है जो एग्जाम तक चलेगा इस बैच में शामिल होने के लिए कॉल करे 8949464931     
                                                                                • सिलेक्शन नही तो फीस नही

Post a Comment

0 Comments