1. एक बेलन का व्यास 14 सेमी. है और ऊँचाई 15 सेमी. है तो बेलन के आधार का क्षेत्रफल ज्ञात करो।
A.88 वर्ग सेमी
B.154 वर्ग सेमी
C.616 वर्ग सेमी
D.164 वर्ग सेमी
2.एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 6 सेमी है तो क्षेत्रफल ज्ञात करो।
A.6√3
B.9√3
C.16√3
D.3√3
3. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 10 सेमी व 8 सेमी हो तो इसका क्षेत्रफल होगा।
A.80 वर्ग सेमी
B.49 वर्ग सेमी
C.40 वर्ग सेमी
D.36 वर्ग सेमी
4. एक त्रिभुज का आधार 14 सेमी व ऊँचाई 10 सेमी हो तो त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा।
A.240 वर्ग सेमी
B.70 वर्ग सेमी
C.210 वर्ग सेमी
D.140 वर्ग सेमी
5.एक वृत में केंद्र से समान दूरी पर स्थित जीवाए एक दूसरे की होती है।
A.दुगुनी
B.तिगुनी
C.आधी
D.बराबर
6. सीसे के 9 सेमी ×6 सेमी ×4 सेमी माप के घनाभ को पिघलाकर एक नया घन बनाया जाता है तो इस नए घन की भुजा ज्ञात कीजिये।
A.8 सेमी
B.9 सेमी
C.6 सेमी
D.7 सेमी
7.यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल–
(a) दोगुना होता है
(b) 4 गुना होता है
(c) 8 गुना होता है
(d) 16 गुना होता है
8. 220 का 15%=?
(a) 33
(b) 22
(c) 24
(d) 26
9. 450 सेबों में से 30% सड़ें हुए हैं। कितने सेब ठीक हैं?
(a) 135
(b) 140
(c) 125
(d) 315
10.एक वस्तु रु. 220 में बेचकर, नीता ने 10% लाभ प्राप्त किया। तद्नुसार वह उसे कितने में बेचे कि लाभ 30% हो जाए?
(a) रु. 220
(b) रु. 230
(c) रु. 260
(d) रु. 280
0 Comments