army gd maths

1. एक बेलन का व्यास 14 सेमी. है और ऊँचाई 15 सेमी. है तो बेलन के आधार का क्षेत्रफल ज्ञात करो।

A.88 वर्ग सेमी

B.154 वर्ग सेमी

C.616 वर्ग सेमी

D.164 वर्ग सेमी

2.एक समबाहु त्रिभुज की भुजा 6 सेमी है तो क्षेत्रफल ज्ञात करो।

A.6√3

B.9√3

C.16√3

D.3√3

3. एक समचतुर्भुज के विकर्ण 10 सेमी व 8 सेमी हो तो इसका क्षेत्रफल होगा।

A.80 वर्ग सेमी

B.49 वर्ग सेमी

C.40 वर्ग सेमी

D.36 वर्ग सेमी

4. एक त्रिभुज का आधार 14 सेमी व ऊँचाई 10 सेमी हो तो त्रिभुज का क्षेत्रफल होगा।

A.240 वर्ग सेमी

B.70 वर्ग सेमी

C.210 वर्ग सेमी

D.140 वर्ग सेमी

5.एक वृत में केंद्र से समान दूरी पर स्थित जीवाए एक दूसरे की होती है।

A.दुगुनी

B.तिगुनी

C.आधी

D.बराबर

6. सीसे के 9 सेमी ×6 सेमी ×4 सेमी माप के घनाभ को पिघलाकर एक नया घन बनाया जाता है तो इस नए घन की भुजा ज्ञात कीजिये।

A.8 सेमी

B.9 सेमी

C.6 सेमी

D.7 सेमी

7.यदि किसी वर्ग की भुजा दोगुनी कर दी जाए, तो क्षेफल–

(a) दोगुना होता है 

(b) 4 गुना होता है 

(c) 8 गुना होता है 

(d) 16 गुना होता है

8. 220 का 15%=?

(a) 33 

(b) 22 

(c) 24 

(d) 26

9. 450 सेबों में से 30% सड़ें हुए हैं। कितने सेब ठीक हैं?

(a) 135 

(b) 140 

(c) 125 

(d) 315 

10.एक वस्तु रु. 220 में बेचकर, नीता ने 10% लाभ प्राप्त किया। तद्नुसार वह उसे कितने में बेचे कि लाभ 30% हो जाए?

(a) रु. 220 

(b) रु. 230 

(c) रु. 260 

(d) रु. 280


1. The diameter of a cylinder is 14 cm. and the height is 15 cm. If so, find the area of ​​the base of the cylinder.
A.88 sq cm
B.154 sq cm
C.616 sq cm
D.164 sq cm
2. If the side of an equilateral triangle is 6 cm then find the area.
A.6√3
B.9√3
C.16√3
D.3√3
3. Diagonals of a rhombus are 10 cm and 8 cm, then its area will be.
A.80 sq cm
B.49 sq cm
C.40 sq cm
D.36 sq cm
4. If the base of a triangle is 14 cm and the height is 10 cm, then the area of ​​the triangle will be.
A.240 sq cm
B.70 sq cm
C.210 sq cm
D.140 sq cm
5. The chords of a circle at equal distance from the center are of each other.
A.twice
B.Triple
C.half
D.equal
6. A new cube of lead size 9 cm × 6 cm × 4 cm is made by melting a cuboid, then find the side of this new cube.
A.8 cm
B.9 cm
C.6 cm
D.7 cm
7.If the side of a square is doubled, then the area-
(a) doubles
(b) 4 times
(c) 8 times
(d) 16 times
8. 15% of 220 =?
(a) 33
(b) 22
(c) 24
(d) 26
9. Out of 450 apples, 30% are rotten. How many apples are fine?
(a) 135
(b) 140
(c) 125
(d) 315
10.An article for Rs. By selling it for 220, Neeta made a profit of 10%. Accordingly for how much should he sell it so that the profit becomes 30%?
(a) Rs. 220
(b) Rs. 230
(c) Rs. 260
(d) Rs. 280

Post a Comment

0 Comments