ARMY GD PAPER

​GURU 8949464931

GS|| GK ➡️➡️➡️ TOP 30 QES.


उत्तर जानने हेतु click करें

1. एक वृद्ध व्यक्ति द्वारा दाढ़ी बनाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा दर्पण प्रयोग किया जा सकता है ?

A समतल दर्पण(plane mirror)
B अवतल दर्पण(Concave mirror)
C उत्तल दर्पण(Convex mirror)
D समतल / अवतल दर्पण

2. 
वाहनों में पीछे का दृश्य देखने के लिए प्रयोग किए जाने वाला दर्पण है ?
A उत्तल
B अवतल
C समतल
D इनमे में से कोई नहीं

3.
जल के अंदर पड़ी हुई मछली किस कारण से अपनी वास्तविक गहराई से कुछ उपर उठी हुई दिखाई देती है
A प्रकाश के विवर्तन के कारण
B प्रकाश के अपवर्तन के कारण
C प्रकाश के ध्रुवण के कारण
D प्रकाश के परावर्तन के कारण

4. 
प्रकाश विकिरण की प्रकृति होती है
A】 तरंग के समान
B】 कण के समान
C】 तरंग एवं कण दोनों के समान
D】 तरंग एवं कण के ससमान नही

5.
कौन सा चश्मा या लेंस का उपयोग निकट दृष्टि दोषों को ठीक करने के लिए किया जाता है?
A. अवतल लेंस
B. उत्तल लेंस
C. द्विध्रुवी लेंस
D. उपरोक्त में से कोई नहीं

6.रॉकेट किस के सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
· ऊर्जा संरक्षण
· बर्नोली प्रमेय
· संवेग संरक्षण
· इनमें से कोई नहीं

7. 
रोगियों के नाक, कान, गले आदि की जाँच के लिए डॉक्‍टर प्रयोग करते है ?

· समतल दर्पण
· उत्तल दर्पण
· अवतल दर्पण
· इनमें से कोई नहीं

8.लोहे की सुई पानी की सतह पर तैरती है । इस परिघटना का कारण क्या है ?

· श्यानता
· गुरुत्वीय त्वरण
· पृष्ट तनाव

9.हीरे की चमक का क्या कारण हैं?

(A) प्रकाश का बाहरी परावर्तन

(B) प्रकाश का आंतरिक परावर्तन

(C) बहुलित आंतरिक परावर्तन
(D) बहुलित बाहरी परावर्तन

10. बाह्य अंतरिक्ष में किसी अंतरिक्ष यात्री को आकाश दिखायी देगा ?

  • A) काला
  • (B) लाल
  • (C) सफेद
  • (D) नीला

  • 11. एक प्रिज्म से गुजरने पर जो प्रकाश सबसे अधिक अपवर्तित होता है, वह है ?
    • (A) हरा
    • (B) बैंगनी
    • (C) लाल
    • (D) नारंगी

    • 12. विद्युत् ऊर्जा को यांत्रिक ऊर्जा में बदलने की युक्ति है ?
      • (A) डायनेमो
      • (B) विद्युत् मोटर
      • (C) ट्रान्सफॉर्मर
      • (D) इनमें से कोई नहीं

      • 13स्थायी चुम्बक बनाये जाते हैं ?
        • (A) तांबे के
        • (B) इस्पात के
        • (C) नर्म लोहे के
        • (D) ये सभी

        • 14. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है ?
          • (A) वेबर
          • (B) डोमेन
          • (C) गौस
          • (D) हेनरी

          • 15 निम्नलिखित में से कौन-सा पदार्थ चुम्बकीय है ?
            • (A) निकिल
            • (B) एलुमिनियम
            • (C) बिस्मथ
            • (D) ये सभी

            • 16 निम्नलिखित में से कौन-सा धातु अर्द्धचालक की तरह ट्रांजिस्टर में प्रयोग होती है ?
              • (A) चांदी
              • (B) ग्रेफाइट
              • (C) जर्मेनियम
              • (D) ये सभी

              • 17 नाभिकीय रिएक्टर में भारी जल का प्रयोग किस रूप में किया जाता है ?
                • (A) शीतलक
                • (B) नियंत्रक
                • (C) मंदक
                • (D) परिरक्षक

                • 18 टेलीविजन का अविष्कार किसने किया था ?
                  • (A) जे. एल. वेयर्ड
                  • (B) जॉन्सन
                  • (C) गैलीलियो
                  • (D) स्टीफन

                  • 19 गुरुत्वाकर्षण नियमों के आविष्कारक किसे माना जाता है ?
                    • (A) न्यूटन
                    • (B) नील्स बोर
                    • (C) रदरफोर्ड
                    • (D) जे एल वेयर्ड

                    • 20 द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?
                      • (A) श्यानता
                      • (B) अल्प भार
                      • (C) पृष्ठ तनाव
                      • (D) वायुमण्डलीय दाब

                      • 21 वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?
                        • (A) हिमांक
                        • (B) त्रिक बिन्दु
                        • (C) क्रांतिक ताप
                        • (D) क्वथनांक

                        • 22 इंद्रधनुष कितने रंग दिखाता है ?
                          • (A) 7
                          • (B) 10
                          • (C) 12
                          • (D) 5

                          • 23 प्रकाश का वेग अधिकतम होता है ?
                            • (A) हीरे में
                            • (B) कांच में
                            • (C) पानी में
                            • (D) निर्वात में

                            • 24  चुम्बकीय फ्लक्स का मात्रक है ?
                              • (A) वेबर
                              • (B) टेसला
                              • (C) गौस
                              • (D) इनमें से कोई नहीं

                              25 परमाणु बम का विकास किसने किया ?

                              • (A) वर्नर वॉन ब्रॉन
                              • (B) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
                              • (C) सैमुएल कोहेन
                              • (D) एडवर्ड टेलर

                              • 26  हाइड्रोजन बम किसने विकसित किया ?
                                • (A) जे. रॉबर्ट ऑपेनहीमर
                                • (B) एडवर्ड टेलर
                                • (C) सैमुएल कोहेन
                                • (D) वर्नर वॉन ब्रॉन

                                • 27 . रेडियोएक्टिवता की परिघटना की खोज की थी?
                                  • (A) जे. जे. थॉमसन ने
                                  • (B) मैडम क्यूरी ने
                                  • (C) बैकेरल ने
                                  • (D) रोएन्टजन ने

                                  • 28 नाभिकीय रिएक्टर में इनमें से कौनसा ईंधन का काम करता है?
                                    • (A) यूरेनियम
                                    • (B) कोयला
                                    • (C) डीजल
                                    • (D) रेडियम

                                    • 29 निम्नलिखित में से कौनसी ग्रीन हाउस गैस है?
                                      • (A) नाइट्रोजन
                                      • (B) ऑक्सीजन
                                      • (C) ओजोन
                                      • (D) कार्बन डाइऑक्साइड


                                      • 30 प्रकाश वर्ष’ निम्नलिखित में से किसका मात्रक होता है?

Post a Comment

0 Comments