हाकी से संबंधित अन्य परीक्षापयोगी तथ्य

  • हाकी का पहला संगठित क्लब 1861 में स्थापित ब्लैकहीथ एबी एंड क्लब है
  • हाकी की सर्वोच्च संस्था Federation International De Hockey (FIH) है जिसकी स्थापना 1884 में की गई
  • ओलंपिक में सर्वाधिक आठ बार हाकी का खिताब भारत ने जीता है
  • हाकी का पहला विश्वकप 1971 में खेला गया तब से प्रति चार बर्ष बार आयोजित किया जाता है
  • International Hocky Match की अवधि 70 मिनट की होती है
  • अगला विश्व कप हाकी टूर्नामेंट 2018 में भारत में प्रस्तावित है

Post a Comment

0 Comments