ARMY GD PHYSICS 01

GURU ACADEMY ,JODHPUR

            8949464931

army notes pdf

भौतिक विज्ञान- PHYSICS MCQ


YOUTUBE CHANNEL से जुड़ने हेतु क्लिक करे।

1.प्रकाश छोटे छोटे कणों से मिलकर बना होता है जिसे कहते हैं?

Light is made up of tiny particles called.

  • परमाणु /ATOM
  • न्यूट्रॉन  
  • इलेक्ट्रान
  • फोटोन

2.प्रकाश तरंग किस प्रकार की तरंग है?

What kind of wave is a light wave?

  • अनुप्रस्थ तरंग/ transverse wave
  • अनुदैर्ध्य तरंग/ Longitudinal wave
  • उपरोक्त दोनों/ both
  • अन्य/ other

3.प्रकाश का तरंग का सिद्धांत किसने दिया

Who gave the theory of wave of light.

  • मिलिकन/ 
  • हाइगेन्स / 
  • प्लांक /
  • रदरफोर्ड/

4.प्रकाश के चिकने पृष्ठ से टकराकर वापस लौटने की घटना को कहते है।

The incident of returning after hitting the smooth surface of the light is called

  • अपवर्तन/Refraction
  • परावर्तन/Reflection
  • विवर्तन/ Diffraction
  • व्यतिकरण/Deviation

5. प्रकाश का वेग अधिकतम होता है

The velocity of light is maximum.

  • हीरे में/ In diamond
  • धातु में/ In metal
  • निर्वात में/in a vacuum
  • पानी में/ In the water

6. प्रकाश का वेग = 3 ×108 m/sec

7. एक कटा हुआ हीरा क्यों जगमगाता है

Why a cut diamond sparkles

  • प्रकाश का अपवर्तन/Refraction of light
  • प्रकाश का ध्रुवण/Polarization of light
  • प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन/Full internal reflection of light
  • अन्य/ other

8. किसके कारण आकाश नीला दिखाई पड़ता है What makes the sky blue.

  • अपवर्तन/Refraction
  • परावर्तन/Reflection
  • विवर्तन/ Diffraction
  • प्रकीर्णन/Scattering.

9. सूर्योदय और सूर्यास्त के समय वायुमंडल में लालिमा किस कारण छा जाती है ?

What causes redness in the atmosphere at sunrise and sunset?

  • अपवर्तन/Refraction
  • परावर्तन/Reflection
  • विवर्तन/ Diffraction
  • प्रकीर्णन/Scattering.

YOUTUBE CHANNEL से जुड़ने हेतु क्लिक करे।


army notes pdf

10.वाहन पीछे से आने वाली वस्तुओं को देखने के लिए किसका प्रयोग करते हैं ?

What do vehicles use to see objects coming from behind?

army notes pdf

  • उत्तल लेंस/convex lens
  • अवतल लेंस/concave lens
  • उत्तल दर्पण/convex mirror.
  • अवतल दर्पण/concave mirror

11.रोगियों के दांत देखने में दन्त चिकित्सकों द्वारा प्रयुक्त दर्पण होता है 

A mirror used by dentists to see patients' teeth is -

  • उत्तल/Convex
  • अवतल/concave
  • समतल/plane.
  • इनमे से कोई नहीं/ other

12.किसी वस्तु का प्रतिबिम्ब मनुष्य की आँख में कहाँ बनता है ?

Where is the image of an object made in the human eye?

  • कॉर्निया 
  • आइरिस 
  • प्यूपिल 
  • रेटिना  .
13.पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसे करता है

The air bubble in the water will work as it does.

  • उत्तल लेंस/convex lens
  • अवतल लेंस/concave lens.
  • उत्तल दर्पण/convex mirror
  • अवतल दर्पण/concave mirror

14. डाईऑप्टर किसकी इकाई है

Whose unit is the diopter

  • दर्पण की / mirror
  • लेंस की / lens
  • प्रकाश / LIGHT
  • वेग / VELOCITY

15. प्राथमिक रंग है

Is the primary color.

  • हरा पीला लाल/ Green yellow red
  • नीला पीला लाल/Blue yellow red
  • नीला लाल हरा/Blue red green
  • Other

16.निम्नलिखित में से किस रंग का तरंगदैर्घ्य अधिकतम होता है

Which of the following colors has the maximum wavelength?

  • लाल/ RED.
  • नीला/ BLUE
  • पीला/ YELLOW
  • बैंगनी/ PURPLE

17.सबसे कम तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश होता है

The light with the lowest wavelength is.


  • लाल/ RED.
  • नीला/ BLUE
  • पीला/ YELLOW
  • बैंगनी/ PURPLE .

18. नेत्रदान में दाता की आँख के कि हिस्से को प्रतिरोपित किया जाता है

That part of the donor's eye is transplanted into the eye donation.

  • कार्निया.
  • लेंस
  • रेटिना
  • पूरी आँख

19. स्वस्थ नेत्र के लिए स्पष्ट दृष्टि की न्यूनतम दूरी कितनी होती है
What is the minimum distance of clear vision for a healthy eye.

  • 50 cm
  • 10 cm
  • 15 cm
  • 25 cm

20.यदि कोई व्यक्ति दूर की वस्तुओं को स्पष्ट नही देख सकता है तो उसकी दृष्टि में कौन सा दोष है

If a person cannot see distant things clearly, then what fault is there in his eyesight?

  • दूर दृष्टि/ हायपर मैट्रोपिया
  • निकट दृष्टि/ मायोपिया .
  • दृष्टि वैषम्य/
  • इनमे से कोई नही/

21.निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्मे में प्रयोग किया जाता है

Used in glasses of a person suffering from myopia.

  • उत्तल लेंस द्वारा/By convex lens
  • अवतल लेंस द्वारा./By concave lens
  • सिलिंडरी लेंस द्वारा/By cylinder lens
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं/ other

22. मृग मरीचिका बनाने वाली परिघटना कहलाती है।

The antelope is called marichika-making phenomenon.

  • प्रकाश का अपवर्तन/Refraction of light
  • प्रकाश का ध्रुवण/Polarization of light
  • प्रकाश का पूर्ण आंतरिक परावर्तन/Full internal reflection of light
  • अन्य/ other




YOUTUBE CHANNEL से जुड़ने हेतु क्लिक करे।

Post a Comment

0 Comments