GURU ACADEMY JODHPUR
ARMY GD EXAM GK PRACT
ARMY GD GK
TEST के लिए JOIN करें
CLICK HERE FOR ANSWER KEY
1.दल-बदल संबंधी प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित हैं ?
(A) आठवीं अनुसूची(B) दसवीं अनुसूची(C) ग्यारहवीं अनुसूची(D) बारहवीं अनुसूची2.भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?
(A) आस्ट्रेलिया(B) अमेरिका(C) स्विट्जरलैंड(D) पूर्व सोवियत संघ3.भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री(B) लोकसभा अध्यक्ष(C) उप-राष्ट्रपति(D) राष्ट्रपति4.जगजीवन राम की समाधि स्थल है ?
(A) अभय घाट(B) समता स्थल.(C) महाप्रयाण घाट(D) वीर भूमि
5.सर्वप्रथम यह बात किसने कही कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?
(A) क्लाडियस टॉलमी(B) निकोलस कोपरनिकस.(C) जोहानेस कैप्लर(D) इनमें से कोई नहीं6.भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?
(A) टी स्वामीनाथ(B) के सी नियोगी(C) सुकुमार सेन.(D) के वी के सुन्दरम
7.प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?
(A) 9 फरवरी(B) 8 मार्च(C) 9 जनवरी.(D) 4 जनवरी
8.नेशनल कैडेट कोर की स्थापना कब हुई थी ?
(A) वर्ष 1935(B) वर्ष 1948.(C) वर्ष 1963(D) वर्ष 1973
9.भारतीय थल सेना के उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) कोलकाता(B) उधमपुर.(C) लखनऊ(D) शिमला
10.निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?
(A) आईएनएस अरिहंत.(B) आईएनएस विराट(C) आईएनएस विभूति(D) आईएनएस प्रबल
11.भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?
(A) जमालि(B) त्रिशला(C) अणोज्मा(D) यशोदा
12.जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था ?
(A) मोहम्मद-बिन तुगलक(B) औरंगजेब(C) फिरोजशाह तुगलक.(D) बलबन
13.निम्न में से कौन-सा वेद कर्मकाण्ड प्रधान है ?
(A) सामवेद(B) यजुर्वेद.(C) अर्थर्ववेद(D) ऋग्वेद
14.निम्न में से किसकी खेती हड़प्पावासी करते थे ?
(A) गेहूं(B) कपास(C) जौ(D) ये सभी
15.हड़प्पाकालीन स्थल लोथल किस नदी के किनारे स्थित था ?
(A) सिंधु(B) रावी(C) भोगवां(D) घग्घर
16.बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था ?
(A) कालीबंगा.(B) चन्हूदड़ो(C) मोहनजोदड़ों(D) हड़प्पा
17.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?
(A) दादाभाई नौरोजी(B) एम जी रानाडे(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी(D) वोमेश चंद्र बनर्जी
18.आनंद बाजार पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) कटक(B) मेरठ(C) इलाहाबाद(D) कोलकाता.
19.डेनमार्क की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?
(A) क्रसेल्स(B) ब्यूनस आयर्स(C) एम्सटर्डम(D) कोपेनहेगन.
20.एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) मनीला.(B) वियना(C) ढाका(D) ब्रुसेल्स
21.हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) मुसी(B) गोमती(C) महानदी(D) नर्मदा
22.आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
(A) आगरा(B) देहरादून(C) नई दिल्ली(D) पुणे.
23.भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ ?
(A) वर्ष 1945 में(B) वर्ष 1939 में.(C) वर्ष 1972 में(D) वर्ष 1965 में
24.पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?
(A) मधुबाला(B) स्मिता पाटिल(C) नरगिस दत्त.(D) मीना कुमारी
25.परवीर चक्र का गठन किस वर्ष किया गया ?
(A) वर्ष 1949(B) वर्ष 1950.(C) वर्ष 1952(D) वर्ष 1954
26.शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?
(A) शौर्य चक्र(B) अशोक चक्र.(C) कीर्ति चक्र(D) इनमें से कोई नहीं
27.निम्न में से कौन-सा डॉ राजेंद्र प्रसाद से संबंधित है ?
(A) महाप्रयाण घाट.(B) नारायण घाट(C) शांति वन(D) राजघाट
28.भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल लागू किया गया है ?
(A) एक बार(B) दो बार(C) तीन बार(D) चार बार
29.किस सभा का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
(A) लोकसभा(B) राज्यसभा(C) विधानपरिषद(D) विधानसभा
30.मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिश पर संविधान में समाहित किया गया था ?
(A) स्वर्ण सिंह समिति.(B) सरकारिया आयोग(C) दिनेश गोस्वामी समिति(D) इनमें से कोई नहीं
31.भारत संविधान में आपात उपबंध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) अमेरिका(B) जर्मनी.(C) ऑस्ट्रेलिया(D) दक्षिण अफ्रीका
32.संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका.(B) जर्मनी(C) अमेरिका(D) ऑस्ट्रेलिया
33.जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?
(A) वल्लभी(B) पाटलिपुत्र.(C) पावापुरी(D) बोधगया
34.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना(B) मदर टेरेसा(C) अमर्त्य सेन(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
35.भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) चंडीगढ़(B) मिज़ोरम(C) सिक्किम(D) गोआ
36.प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र(B) किशन कन्हैया.(C) सीता विवाह(D) सती सुलोचना
37. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर(B) लॉर्ड केनिंग(C) लार्ड विलियम बेन्टिक(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस
38.भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी(B) बी. एस. रमा देवी(C) राजकुमारी अमृत कौर.(D) प्रिया हिमोरानी
39.अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर(B) अमर्त्य सेन(C) वेंकटरामन रामकृष्णन(D) अन्य
40. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(A) 22 जुलाई 1947 को(B) 28 जुलाई 1947 को(C) 17 जुलाई 1947 को(D) 22 जुलाई 1948 को
41. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है ?
(A) मछली(B) कछुआ(C) डॉलफिन(D) मगरमच्छ
42.भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?
(A) संजीव रेड्डी(B) डॉ. जाकिर हुसैन.(C) डॉ. वी. वी. गिरी(D) इनमें से कोई नहीं
43.कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?
(A) कावेरी(B) तुंगभद्र(C) गोदावरी.(D) कृष्णा
44.प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?
(A) शोलापुर में(B) सोनीपत में(C) सोनमार्ग में(D) सोनपुर में.
45.भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?
(A) अहमदाबाद.(B) वड़ोदरा(C) मुम्बई(D) सूरत
46.भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?
(A) झेलम(B) सतलुज.(C) गोदावरी(D) व्यास
47. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश(B) तमिलनाडु(C) हिमाचल प्रदेश(D) उत्तर प्रदेश.
48.भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश(B) पंजाब.(C) हरियाणा(D) तमिलनाडु
49.शान्त घाटी स्थित है ?
(A) तमिलनाडु में(B) हिमाचल प्रदेश में(C) केरल में.(D) अरुणाचल प्रदेश में
50.भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता में(B) लखनऊ में.(C) दार्जिलिंग में(D) इनमें से कोई नहीं
18.आनंद बाजार पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है ?
(A) कटक
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कोलकाता.
19.डेनमार्क की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?
(A) क्रसेल्स
(B) ब्यूनस आयर्स
(C) एम्सटर्डम
(D) कोपेनहेगन.
20.एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?
(A) मनीला.
(B) वियना
(C) ढाका
(D) ब्रुसेल्स
21.हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है ?
(A) मुसी
(B) गोमती
(C) महानदी
(D) नर्मदा
22.आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है ?
(A) आगरा
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे.
23.भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ ?
(A) वर्ष 1945 में
(B) वर्ष 1939 में.
(C) वर्ष 1972 में
(D) वर्ष 1965 में
24.पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?
(A) मधुबाला
(B) स्मिता पाटिल
(C) नरगिस दत्त.
(D) मीना कुमारी
25.परवीर चक्र का गठन किस वर्ष किया गया ?
(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1950.
(C) वर्ष 1952
(D) वर्ष 1954
26.शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?
(A) शौर्य चक्र
(B) अशोक चक्र.
(C) कीर्ति चक्र
(D) इनमें से कोई नहीं
27.निम्न में से कौन-सा डॉ राजेंद्र प्रसाद से संबंधित है ?
(A) महाप्रयाण घाट.
(B) नारायण घाट
(C) शांति वन
(D) राजघाट
28.भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल लागू किया गया है ?
(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार
29.किस सभा का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?
(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानपरिषद
(D) विधानसभा
30.मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिश पर संविधान में समाहित किया गया था ?
(A) स्वर्ण सिंह समिति.
(B) सरकारिया आयोग
(C) दिनेश गोस्वामी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं
31.भारत संविधान में आपात उपबंध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?
(A) अमेरिका
(B) जर्मनी.
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका
32.संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका.
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
33.जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?
(A) वल्लभी
(B) पाटलिपुत्र.
(C) पावापुरी
(D) बोधगया
34.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
35.भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?
(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम
(D) गोआ
36.प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?
(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशन कन्हैया.
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना
37. भारत के प्रथम वायसराय ?
(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस
38.भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर.
(D) प्रिया हिमोरानी
39.अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?
(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) अमर्त्य सेन
(C) वेंकटरामन रामकृष्णन
(D) अन्य
40. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?
(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 28 जुलाई 1947 को
(C) 17 जुलाई 1947 को
(D) 22 जुलाई 1948 को
41. भारत का राष्ट्रीय जलीय जीव है ?
(A) मछली
(B) कछुआ
(C) डॉलफिन
(D) मगरमच्छ
42.भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?
(A) संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन.
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) इनमें से कोई नहीं
43.कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?
(A) कावेरी
(B) तुंगभद्र
(C) गोदावरी.
(D) कृष्णा
44.प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?
(A) शोलापुर में
(B) सोनीपत में
(C) सोनमार्ग में
(D) सोनपुर में.
45.भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?
(A) अहमदाबाद.
(B) वड़ोदरा
(C) मुम्बई
(D) सूरत
46.भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?
(A) झेलम
(B) सतलुज.
(C) गोदावरी
(D) व्यास
47. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?
(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश.
48.भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब.
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु
49.शान्त घाटी स्थित है ?
(A) तमिलनाडु में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) केरल में.
(D) अरुणाचल प्रदेश में
50.भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
(A) कोलकाता में
(B) लखनऊ में.
(C) दार्जिलिंग में
(D) इनमें से कोई नहीं
0 Comments