ARMY GD GK प्रैक्टिस SET 02

GURU ACADEMY JODHPUR 

ARMY GD EXAM GK PRACT

ARMY GD GK

TEST के लिए JOIN करें

CLICK HERE FOR ANSWER KEY

 1.दल-बदल संबंधी प्रावधान संविधान की किस अनुसूची में वर्णित हैं ?

(A) आठवीं अनुसूची
(B) दसवीं अनुसूची
(C) ग्यारहवीं अनुसूची
(D) बारहवीं अनुसूची
2.भारतीय संविधान में समवर्ती सूचि की प्रेरणा कहाँ से ली गई है ?

(A) आस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) स्विट्जरलैंड
(D) पूर्व सोवियत संघ
3.भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?

(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
4.जगजीवन राम की समाधि स्थल है ?

(A) अभय घाट
(B) समता स्थल.
(C) महाप्रयाण घाट
(D) वीर भूमि

5.सर्वप्रथम यह बात किसने कही कि ग्रह सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाते हैं ?

(A) क्लाडियस टॉलमी
(B) निकोलस कोपरनिकस.
(C) जोहानेस कैप्लर
(D) इनमें से कोई नहीं
6.भारत का प्रथम मुख्य चुनाव आयुक्त कौन था ?

(A) टी स्वामीनाथ
(B) के सी नियोगी
(C) सुकुमार सेन.
(D) के वी के सुन्दरम

7.प्रवासी भारतीय दिवस किस तिथि को मनाया जाता है ?

(A) 9 फरवरी
(B) 8 मार्च
(C) 9 जनवरी.
(D) 4 जनवरी

8.नेशनल कैडेट कोर की स्थापना कब हुई थी ?

(A) वर्ष 1935
(B) वर्ष 1948.
(C) वर्ष 1963
(D) वर्ष 1973

9.भारतीय थल सेना के उत्तरी कमान का मुख्यालय कहाँ है ?

(A) कोलकाता
(B) उधमपुर.
(C) लखनऊ
(D) शिमला

10.निम्न में से देश में निर्मित पहली परमाणु पनडुब्बी कौन-सी है ?

(A) आईएनएस अरिहंत.
(B) आईएनएस विराट
(C) आईएनएस विभूति
(D) आईएनएस प्रबल

11.भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?

(A) जमालि
(B) त्रिशला
(C) अणोज्मा
(D) यशोदा

12.जजिया कर पहली बार ब्राह्मणों पर किसने लगाया था ?

(A) मोहम्मद-बिन तुगलक
(B) औरंगजेब
(C) फिरोजशाह तुगलक.
(D) बलबन

13.निम्न में से कौन-सा वेद कर्मकाण्ड प्रधान है ?

(A) सामवेद
(B) यजुर्वेद.
(C) अर्थर्ववेद
(D) ऋग्वेद

14.निम्न में से किसकी खेती हड़प्पावासी करते थे ?

(A) गेहूं
(B) कपास
(C) जौ
(D) ये सभी

15.हड़प्पाकालीन स्थल लोथल  किस नदी के किनारे स्थित था ?

(A) सिंधु
(B) रावी
(C) भोगवां
(D) घग्घर

16.बिना दुर्ग का एकमात्र सिंधु नगर कौन-सा था ?

(A) कालीबंगा.
(B) चन्हूदड़ो
(C) मोहनजोदड़ों
(D) हड़प्पा

17.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन थे ?

(A) दादाभाई नौरोजी
(B) एम जी रानाडे
(C) सुरेंद्र नाथ बनर्जी
(D) वोमेश चंद्र बनर्जी

18.आनंद बाजार पत्रिका का प्रकाशन कहाँ से होता है ?

(A) कटक
(B) मेरठ
(C) इलाहाबाद
(D) कोलकाता.

19.डेनमार्क की राजधानी कहाँ अवस्थित है ?

(A) क्रसेल्स
(B) ब्यूनस आयर्स
(C) एम्सटर्डम
(D) कोपेनहेगन.

20.एशियाई विकास बैंक का मुख्यालय कहाँ अवस्थित है ?

(A) मनीला.
(B) वियना
(C) ढाका
(D) ब्रुसेल्स

21.हैदराबाद किस नदी के किनारे अवस्थित है ?

(A) मुसी
(B) गोमती
(C) महानदी
(D) नर्मदा

22.आर्मी स्कूल ऑफ़ फिजिकल ट्रेनिंग संस्थान कहाँ अवस्थित है ?

(A) आगरा
(B) देहरादून
(C) नई दिल्ली
(D) पुणे.

23.भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल का गठन कब हुआ ?

(A) वर्ष 1945 में
(B) वर्ष 1939 में.
(C) वर्ष 1972 में
(D) वर्ष 1965 में

24.पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली भारतीय अभिनेत्री कौन थी ?

(A) मधुबाला
(B) स्मिता पाटिल
(C) नरगिस दत्त.
(D) मीना कुमारी

25.परवीर चक्र का गठन किस वर्ष किया गया ?

(A) वर्ष 1949
(B) वर्ष 1950.
(C) वर्ष 1952
(D) वर्ष 1954

26.शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?

(A) शौर्य चक्र
(B) अशोक चक्र.
(C) कीर्ति चक्र
(D) इनमें से कोई नहीं

27.निम्न में से कौन-सा डॉ राजेंद्र प्रसाद से संबंधित है ?

(A) महाप्रयाण घाट.
(B) नारायण घाट
(C) शांति वन
(D) राजघाट

28.भारत में अब तक कितनी बार आपातकाल लागू किया गया है ?

(A) एक बार
(B) दो बार
(C) तीन बार
(D) चार बार

29.किस सभा का अध्यक्ष उस सदन का सदस्य नहीं होता है ?

(A) लोकसभा
(B) राज्यसभा
(C) विधानपरिषद
(D) विधानसभा

30.मौलिक कर्तव्यों को किस समिति की सिफारिश पर संविधान में समाहित किया गया था ?

(A) स्वर्ण सिंह समिति.
(B) सरकारिया आयोग
(C) दिनेश गोस्वामी समिति
(D) इनमें से कोई नहीं

31.भारत संविधान में आपात उपबंध का प्रावधान किस देश के संविधान से लिया गया है ?

(A) अमेरिका
(B) जर्मनी.
(C) ऑस्ट्रेलिया
(D) दक्षिण अफ्रीका

32.संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?

(A) दक्षिण अफ्रीका.
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया

33.जैन धर्म की पहली संगीति कहाँ हुई थी ?

(A) वल्लभी
(B) पाटलिपुत्र.
(C) पावापुरी
(D) बोधगया

34.नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?

(A) हरगोबिंद खुराना
(B) मदर टेरेसा
(C) अमर्त्य सेन
(D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

35.भारत में सबसे कम जनसंख्या वाला राज्य कौन–सा है ?

(A) चंडीगढ़
(B) मिज़ोरम
(C) सिक्किम
(D) गोआ

36.प्रथम भारतीय रंगीन फिल्म है ?

(A) राजा हरिश्चन्द्र
(B) किशन कन्हैया.
(C) सीता विवाह
(D) सती सुलोचना

37. भारत के प्रथम वायसराय ?

(A) सर जॉन शोर
(B) लॉर्ड केनिंग
(C) लार्ड विलियम बेन्टिक
(D) अर्ल कॉर्नवॉलिस

38.भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?

(A) श्रीमती शन्नो देवी
(B) बी. एस. रमा देवी
(C) राजकुमारी अमृत कौर.
(D) प्रिया हिमोरानी

39.अर्थशास्त्र में नोबेल पुरस्कार पाने वाले प्रथम भारतीय ?

(A) रबीन्द्रनाथ ठाकुर
(B) अमर्त्य सेन
(C) वेंकटरामन रामकृष्णन
(D) अन्य

40. भारत की संविधान सभा ने राष्ट्रीय ध्वज का प्रारूप कब अपनाया था ?

(A) 22 जुलाई 1947 को
(B) 28 जुलाई 1947 को
(C) 17 जुलाई 1947 को
(D) 22 जुलाई 1948 को

41. भारत का राष्‍ट्रीय जलीय जीव है ?

(A) मछली
(B) कछुआ
(C) डॉलफिन
(D) मगरमच्छ

42.भारत के तीसरे राष्ट्रपति कौन थे, जिनका अपने कार्यकाल में ही निधन हुआ था ?

(A) संजीव रेड्डी
(B) डॉ. जाकिर हुसैन.
(C) डॉ. वी. वी. गिरी
(D) इनमें से कोई नहीं

43.कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?

(A) कावेरी
(B) तुंगभद्र
(C) गोदावरी.
(D) कृष्णा

44.प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?

(A) शोलापुर में
(B) सोनीपत में
(C) सोनमार्ग में
(D) सोनपुर में.

45.भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?

(A) अहमदाबाद.
(B) वड़ोदरा
(C) मुम्बई
(D) सूरत

46.भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?

(A) झेलम
(B) सतलुज.
(C) गोदावरी
(D) व्यास

47. भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?

(A) आन्ध्र प्रदेश
(B) तमिलनाडु
(C) हिमाचल प्रदेश
(D) उत्तर प्रदेश.

48.भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?

(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब.
(C) हरियाणा
(D) तमिलनाडु

49.शान्त घाटी स्थित है ?

(A) तमिलनाडु में
(B) हिमाचल प्रदेश में
(C) केरल में.
(D) अरुणाचल प्रदेश में

50.भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?

(A) कोलकाता में
(B) लखनऊ में.
(C) दार्जिलिंग में
(D) इनमें से कोई नहीं

TEST के लिए JOIN करें

ARMY GD MODEL PAPER 01

ARMY GD MODEL PAPER 02

ARMY GD MODEL PAPER 03

ARMY GD MODEL PAPER 04

ARMY GD MODEL PAPER 05

ARMY GD MODEL PAPER 06

ARMY GD MATHS

ARMY GD PHYSICS

Post a Comment

0 Comments