आर्मी gd के सभी नोट्स लेने हेतु 8949464931 पर सम्पर्क करें।
YOUTUBE चैनल को SUBSCRIBE करे-GURU ACADEMY JODHPUR
ARMY GD PAPER 09
1.निम्न क्षेत्रों में से कौन टोडा जनजाति का मूल क्षेत्र हैं
A.जौनसार पहाड़ियाँ
B.जयंतिया पहाड़ियाँ
C.निलगिरी पहाड़ियाँ
D.गारो पहाड़ियाँ
2.भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 6
3.भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है ?
(A) केप केमोरिन
(B) कैलीमेयर प्वाइण्ट
(C) इन्दिरा प्वाइण्ट
(D) नॉरीमन प्वाइण्ट
4.काकोरी कांड के नायक कौन थे ?
(A) रामप्रसाद बिस्मिल.
(B) बरकतुल्ला खां
(C) बटुकेश्वर दत्त
(D) भगत सिंह
5.रजत क्रांति का संबंध किस्से है ?
(A) मांस उत्पादन
(B) अंडा उत्पादन.
(C) कोयला उत्पादन
(D) झींग मछली उत्पादन
6.राज्य के नीति निदेशक तत्व किस देश के संविधान से लिए गए है ?
(A) जर्मनी
(B) आयरलैंड.
(C) कनाडा
(D) दक्षिण अफ्रीका
7.भारत रत्न के अलंकरण में कौन-सी आकृति निर्मित होती है ?
(A) चन्द्रमा की आकृति
(B) पृथ्वी की आकृति
(C) सूर्य की आकृति.
(D) इनमें से कोई नहीं
8.गुटनिरपेक्ष आंदोलन का प्रथम सम्मेलन किस स्थान पर आयोजित हुआ ?
(A) दिल्ली
(B) कजाकिस्तान
(C) डरबन
(D) बेलग्रेड.
9.मैग्सेसे अवार्ड पाने वाला प्रथम भारतीय कौन थे ?
(A) डॉ. हरगोविन्द खुराना
(B) रवीन्द्रनाथ टैगोर
(C) आचार्य विनोबा भावे.
(D) इनमें से कोई नहीं
10.रिंगिट किस देश की मुद्रा है ?
(A) मलेशिया.
(B) फिलीपींस
(C) पाकिस्तान
(D) इण्डोनेशिया
11.एशिया महाद्वीप का सबसे बड़ा पुरस्कार है ?
(A) ग्रेमी पुरस्कार
(B) पुलित्जर पुरस्कार
(C) रेमन मैग्सेसे पुरस्कार.
(D) इनमें से कोई नहीं
12.भारतीय सेना की पूर्वी कमान का मुख्यालय कहां है?
(A) कोलकाता.
(B) दीमापुर
(C) गंगटोक
(D) गुवाहाटी
13.जूट-उत्पादन में सबसे प्रचुर प्रदेश कौन-सा है ?
(A) तमिलनाडु
(B) पश्चिम बंगाल
(C) ओडिसा
(D) केरल
14.महात्मा गाँधी का राजनीतिक गुरु कौन था ?
(A) अरविन्द घोष
(B) गोपालकृष्ण गोखले.
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) लाला लाजपत राय
15.अंग महाजनपद की राजधानी कहाँ थी ?
(A) वैशाली
(B) कौशाम्बी
(C) श्रावस्ती
(D) चम्पा.
16.भारत में न्यूनतम मजदूरी अधिनियम किस वर्ष में पहली बार स्वीकृत हुआ था ?
(A) 1947
(B) 1948.
(C) 1950
(D) 1951
16.लुढ़कती हुई गेंद कुछ दूर लुढ़कने के बाद स्वयं रुक जाती है, निम्नलिखित में से किस कारण से ?
(A) घर्षण बल.
(B) गुरुत्वाकर्षण
(C) जड़त्व
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
17.शहरों में तालाब का पानी शुद्ध करने के लिए कौनसी गैस प्रयोग की जाती है ?
(A) सल्फर डाइऑक्साइड
(B) क्लोरीन
(C) नाइट्रोजन
(D) अमोनिया
18.कुपोषण से सबसे अधिक किसकी कमी होती है ?
(A) विटामिन 'ए'
(B) कार्बोहाइड्रेट
(C) विटामिन 'सी'
(D) प्रोटीन.
19.जब कोई जहाज नदी में से समुद्र में प्रवेश करता है तो ?
(A) ऊपर उठ जाता है.
(B) नीचे धंस जाता है
(C) उसके स्तर में कोई बदलाव नहीं आता है
(D) उपर्युक्त सभी
20.मैक नम्बर सम्बन्धित है
(A) ध्वनि की गति से
(B) जलयान की गति से
(C) हवाई जहाज की गति से.
(D) अन्तरिक्ष यान की गति से
21.सबसे हल्की धातु कौन सी होती है ?
(A) लीथियम.
(B) ईरीडियम
(C) एल्यूमीनियम
(D) ओस्मियम
22.बैटरी बनाने में किस अम्ल का उपयोग होता है ?
(A) सल्फ्यूरिक अम्ल.
(B) नाइट्रिक अम्ल
(C) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(D) एसिटिक अम्ल
23.प्राकृतिक रबड़ को कठोर तथा उछालने योग्य बनाने के लिए किस पदार्थ को मिलाया जाता है ?
(A) पेट्रोल की जैली
(B) सल्फ्यूरिक अम्ल
(C) गंधक.
(D) स्पंज
24.फाउन्टेन पैन का आविष्कार किसने किया ?
(A) वाटरमेन.
(B) जीलेट
(C) फैराडे
(D) लैड स्टेनीयर
25.जीवों के द्विनाम पद्धति (Binomial Nomenclature) के जन्मदाता थे ?
(A) मेण्डल
(B) लिनियस.
(C) लेमार्क
(D) डार्विन
26.सबसे छोटी अन्तःस्रावी ग्रंथि (Endocrine gland) है ?
(A) पीयूष (पिट्यूटरी).
(B) परावटु (पैराथाइरॉयड)
(C) अधिवृक्क एड्रिनल
(D) वृषण
27.निम्नलिखित में से किसमें कोबाल्ट उपस्थित रहता है ?
(A) हीमोग्लोबिन
(B) क्लोरोफिल
(C) विटामिन C
(D) विटामिन B 12
28.सफेद रक्त कणिकाओं का प्रमुख कार्य है ?
(A) शरीर में उत्पादित हानिकारक उत्सर्जी पदार्थों को नष्ट करना
(B) ऊष्मा को वितरित करना
(C) रक्त का थक्का बनाने में मदद करना
(D) जीवाणुओं को नष्ट करना.
29.वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?
(A) रेफ्रीजरेटर
(B) रेडिएटर.
(C) कार्बोरेटर
(D) जी.एम. काउंटर
30.कोशिका में माइट्रोकोन्ड्रिया पाए जाते हैं ?
(A) केन्द्रक में
(B) केन्द्रिक में
(C) कोशिका द्रव्य में.
(D) कोशिका भित्ति में
31. 6 मीटर लंबे, 5 मीटर चौड़े तथा 4 मीटर ऊंचे कमरे में रखे जा सकने वाले बांस की अधिक से अधिक लंबाई कितनी होगी?
• 11√7 मीटर
• √70 मीटर
• √72 मीटर
• √77 मीटर
32. ₹30 का 30% है?
• ₹8
• ₹9
• ₹10
• ₹90
33. 0.0016 का वर्गमूल है?
• 0.4
• 0.04
• 0.004
• 0.0004
34.एक आयत की लंबाई व चौड़ाई का अनुपात 7:4 है और परिमाप 88 सेंटीमीटर है तो लंबाई और चौड़ाई का अंतर क्या होगा?
• 12 सेंटीमीटर
• 14 सेंटीमीटर
• 16 सेंटीमीटर
• 28 सेंटीमीटर
35. A और B मिलकर एक काम 10 दिन में कर सकते हैं और A अकेला उस काम को 15 दिन में कर सकता है बताइए B अकेला उस काम को कितने दिन में करेगा ?
• 20 दिन
• 25 दिन
• 30 दिन
• 35 दिन
36. 5200 रूपये के मूल राशि पर 6% ब्याज की वार्षिक दर पर 2 वर्ष का साधारण ब्याज ज्ञात कीजिए ?
• 615
• 624
• 640
• 652
37. पिता तथा पुत्र की आयु का योग 44 वर्ष है 2 वर्ष बाद पिता की आयु पुत्र की आयु से 3 गुनी होगी तो पिता की वर्तमान आयु क्या है?
• 30 वर्ष
• 34 वर्ष.
• 36 वर्ष
• 40 वर्ष
38. (512)⅓ का मान ज्ञात करो
• 10
• 9
• 8
• 7
39. 40 लड़कों का औसत भार 79 किलोग्राम है यदि इसमें जयपुर का बार जोड़ दिया जाए तो औसत भार 1 किलोग्राम पर जाता है अध्यापक का भार ज्ञात करो
• 80 किलोग्राम
• 100 किलोग्राम
• 110 किलोग्राम
• 120 किलोग्राम
40.एक वृत्ताकार बाग की त्रिज्या 28 मीटर है बाग की परिधि ज्ञात करो?
• 168 मीटर
• 176 मीटर
• 186 मीटर
• 196 मीटर
41. एक विद्यार्थी 20% अंक प्राप्त करता है तथा 60 अंकों से फेल हो जाता है दूसरा विद्यार्थी 32% अंक प्राप्त करता है तथा निर्धारित पास अंकों से 84 अंक अधिक प्राप्त करता है परीक्षा के कुल अंक कितने हैं?
• 400
• 600
• 1000
• 1200
42. दो संख्याएं 3:4 के अनुपात में है उनमें से छोटी 75 है तो दूसरी कितनी होगी?
• 75
• 85
• 100
• 125
43. (x 3)4=20 तो x का मान ?
.3
.-12
.-4
. 2
44. एक रेलगाड़ी 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही है यदि वह एक खंभे को 18 सेकंड की रफ्तार से तय करती है तो गाड़ी की लंबाई है
- 190m
- 160m
- 180m
- 200m
45. 3,9,27,81,____?
- 125
- 115
- 135
- 243
46.यदि मैं उत्तर की ओर अपना दायां हाथ फैलाकर खड़ा हूँ, तो यह बताओ कि मेरी पीठ किस दिशा में है ?
(A). दक्षिण - पूर्व
(B). पूर्व
(C). पश्चिम
(D). उत्तर-पश्चिम
47.यदि KICK को KCIK लिखा जाता है MAAN को NAAM लिखा जाता है तो GOOD को क्या लिखा जाएगा ?
(A). ODOG
(B). DOGO
(C). DOOG
(D). DOOF
48.नीचे दिए गए विकल्पों में से लुप्त संख्या ज्ञात करो?
5, 6, 7, 12, 10, ?, 14, 144
(A). 18
(B). 28
(C). 30
(D). 36
49.यदि D का अर्थ योग करना है, E का अर्थ गुणा करना है, F का अर्थ घटाना है और G का अर्थ भाग देना है तो
3D8G2E4F9
(A). 18
(B). 14
(C). 10
(D). 8
50.A और B भाई है। C और D बहने है। A का पुत्र D का भाई है। तो B तथा C में क्या रिश्ता है ?
(A). चाचा
(B). चचेरा भाई
(C). पिता
(D). मामा
1.Which of the following areas are the original area of Toda tribe?
A.Jaunsar Hills
B.Jaintia Hills
C.Nilgiri Hills
D.Garo Hills
2.How many states have a coastline in India?
(A) 10
(B) 8
(C) 9
(D) 6
3.The southernmost point of India is?
(A) Cape Comorin
(B) Calimere Point
(C) Indira Point
(D) Norriman Point
4.Who was the hero of Kakori incident?
(A) Ramprasad Bismil.
(B) Barkatullah Khan
(C) Batukeshwar Dutt
(D) Bhagat Singh
5.What is the connection with Silver Revolution?
(A) Meat production
(B) Egg production.
(C) Coal Production
(D) Shrimp production
6.The Directive Principles of State Policy have been taken from the constitution of which country?
(A) Germany
(B) Ireland.
(C) Canada
(D) South Africa
7.Which figure is formed in the decoration of Bharat Ratna?
(A) Shape of the Moon
(B) shape of the earth
(C) Shape of the Sun.
(D) none of these
8.Where was the first conference of the Non-Aligned Movement held?
(A) Delhi
(B) Kazakhstan
(C) Durban
(D) Belgrade.
9.Who was the first Indian to get Magsaysay Award?
(A) Dr. Hargobind Khurana
(B) Rabindranath Tagore
(C) Acharya Vinoba Bhave.
(D) none of these
10.Ringgit is the currency of which country?
(A) Malaysia.
(B) Philippines
(C) Pakistan
(D) Indonesia
11.What is the biggest prize of the continent of Asia?
(A) Grammy Award
(B) Pulitzer Prize
(C) Ramon Magsaysay Award.
(D) none of these
12.Where is the headquarters of the Eastern Command of the Indian Army?
(A) Kolkata.
(B) Dimapur
(C) Gangtok
(D) Guwahati
13.Which is the most abundant region in jute production?
(A) Tamil Nadu
(B) West Bengal
(C) Odisha
(D) Kerala
14.Who was the political guru of Mahatma Gandhi?
(A) Arvind Ghosh
(B) Gopalkrishna Gokhale.
(C) Bal Gangadhar Tilak
(D) Lala Lajpat Rai
15.Where was the capital of Anga Mahajanapada?
(A) Vaishali
(B) Kaushambi
(C) Sravasti
(D) Champa.
16.A rolling ball stops itself after rolling some distance, due to which of the following reasons?
(A) Frictional force.
(B) Gravity
(C) inertia
(D) none of the above
17.Which gas is used to purify pond water in cities?
(A) Sulfur dioxide
(B) Chlorine
(C) Nitrogen
(D) Ammonia
18.Who is most vulnerable to malnutrition?
(A) Vitamin 'A'
(B) Carbohydrate
(C) Vitamin 'C'
(D) Proteins.
19.What happens when a ship enters the sea from a river?
(A) rises up.
(B) sinks down
(C) there is no change in his level
(D) All of the above
20.MAC number is related
(A) at the speed of sound
(B) at the speed of the ship
(C) at the speed of the airplane.
(D) the speed of the spacecraft
21.Which is the lightest metal?
(A) Lithium.
(B) Iridium
(C) aluminum
(D) Osmium
22.Which acid is used to make batteries?
(A) Sulfuric acid.
(B) nitric acid
(C) hydrochloric acid
(D) acetic acid
23.Which substance is added to make natural rubber hard and bouncy?
(A) Petrol Jelly
(B) sulfuric acid
(C) Sulfur.
(D) Sponge
24.Who invented the fountain pan?
(A) Waterman.
(B) Gillette
(C) Faraday
(D) Lead Steiner
25.Who was the father of Binomial Nomenclature of organisms?
(A) Mendel
(B) Linnaeus.
(C) Lamarck
(D) Darwin
26.The smallest endocrine gland is?
(A) Piyush (pituitary).
(B) Paravatu (Parathyroid)
(C) adrenal adrenal
(D) testis
27.In which of the following cobalt is present?
(A) hemoglobin
(B) Chlorophyll
(C) Vitamin C
(D) Vitamin B12.
28.What is the main function of white blood cells?
(A) To destroy harmful excretory substances produced in the body
(B) distributing heat
(C) helping the blood to clot
(D) destroying bacteria.
29.The device/device that cools the engine of vehicles is called?
(A) Refrigerator
(B) Radiator.
(C) Carburetor
(D) GM the counter
30.Where are mitochondria found in the cell?
(A) in the nucleus
(B) in the nucleus
(C) in the cytoplasm.
(D) in the cell wall
31.What is the maximum length of bamboo that can be placed in a room 6 m long, 5 m wide and 4 m high?
• 11√7 m
• 70 m
• 72 m
• 77 m
32. ₹30 is 30%?
• ₹8
• ₹9
• ₹10
• ₹90
33.What is the square root of 0.0016?
• 0.4
• 0.04
• 0.004
• 0.0004
34.The ratio of the length and breadth of a rectangle is 7 : 4 and the perimeter is 88 cm, then what will be the difference between the length and the breadth?
• 12 centimeters
• 14 centimeters
• 16 centimeters
• 28 centimeters
35. A and B together can do a work in 10 days and A alone can do that work in 15 days, in how many days will B alone do that work?
• 20 days
• 25 days
• 30 day
• 35 days
36.Find the simple interest on the principal amount of Rs 5200 at the rate of 6% per annum for 2 years?
• 615
• 624
• 640
• 652
37.The sum of the ages of the father and the son is 44 years, after 2 years the age of the father will be 3 times the age of the son, then what is the present age of the father?
• 30 years
• 34 years.
• 36 years
• 40 years
38.(512) find the value of
• 10
• 9
• 8
• 7
The average weight of 40 boys is 79 kg, if the bar of Jaipur is added to it, then the average weight goes to 1 kg. Find the weight of the teacher.
• 80 kg
• 100 kilograms
• 110 kg
• 120 kg
The radius of a circular garden is 28 m. Find the perimeter of the garden.
• 168 meters
• 176 meters
• 186 m
• 196 meters
. A student gets 20% marks and fails by 60 marks, another student gets 32% marks and gets 84 marks more than the prescribed pass marks. What is the total marks of the exam?
• 400
• 600
• 1000
• 1200
Two numbers are in the ratio 3 : 4 if the smaller of them is 75 then what will be the second?
• 75
• 85
• 100
• 125
44. A train is moving at a speed of 40 kmph if it covers a pole at a speed of 18 seconds then the length of the train is
190m
160m
180m
200m
If I am standing with my right hand towards the north, then tell me in which direction is my back?
(A). Southeast
(B). East
(C). west
(D). North West
If KICK is coded as KCIK, MAAN is coded as NAAM then what will GOOD be written as?
(A). ODOG
(B). DOGO
(C).DOOG
(D). DOOF
48.Find the missing number from the alternatives given below?
5, 6, 7, 12, 10, ?, 14, 144
(A). 18
(B). 28
(C). 30
(D). 36
If D stands for addition, E for multiplication, F for subtraction and G for division, then
3D8G2E4F9
(A). 18
(B). 14
(C). 10
(D). 8
. A and B are brothers. C and D are sisters. A's son is D's brother. Then what is the relation between B and C?
(A). uncle
(B). cousin
(C). husband
(D). Maternal uncle
0 Comments