GURU ACADEMY JODHPUR
INDIAN ARMY GENERAL DUTY SAMPLE PAPER
COMMON ENTRANCE EXAMINATION FOR ARMY GD
ARMY GD PAPER- 08
प्रश्न: 50 अंक: 100
TEST के लिए JOIN करें
1.भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण कब हुआ ?
(A) 2 September 1950
(B) 19 March 1947
(C) 1 January 1949.
(D) 26 January 1950
2.भारतीय स्टेट बैंक का स्थापना कब हुआ था ?
(A) 1 April 1935
(B) 1 January 1949
(C) 17 December 1951
(D) July 1, 1955.
3.भिलाई लौह-इस्पात संयंत्र की स्थापना किस देश के सहयोग से की गई है ?
(A) ब्रिटेन
(B) जर्मनी
(C) रूस.
(D) संयुक्त राज्य अमेरिका
4.वह संविधान संशोधन जिसके तहत GST पारित किया गया ?
(A) 124 वां
(B) 123 वां
(C) 121 वां
(D) 122 वां.
5.निम्न में से कौन सा दर्रा पश्चिमी घाट पर्वतमाला में स्थित नहीं है ?
(A) भोर घाट
(B) थाल घाट
(C) पाल घाट
(D) पीपली घाट.
6.स्वामी विवेकानन्द का मूल नाम क्या था ?
(A) सुरेन्द्र दत
(B) नरेन्द्रनाथ दत.
(C) कृष्ण दत
(D) बटुकेश्वर दत
7.इण्डिया बैंक’ का विलय किस बैंक के साथ किया गया ?
(A) इंडियन बैंक
(B) इलाहाबाद बैंक.
(C) पंजाब नेशनल बैंक
(D) यूको बैंक
8.भारत में सिक्कों की ढलाई का काम कौन करता है ?
(A) नाबार्ड
(B) प्रधानमंत्री कार्यालय
(C) भारतीय रिजर्व बैंक
(D) वित्त मंत्रालय.
9.निम्नलिखित में कौन से सम्प्रदाय की स्थापना संत तुकाराम ने की?
(A) परनामी सम्प्रदाय
(B) वारकरी सम्प्रदाय.
(C) रुद्र सम्प्रदाय
(D) श्री सम्प्रदाय
10.भारत रत्न प्राप्त करने वाली पहली महिला ?
(A) श्रीमती बछेंद्री पाल
(B) श्रीमती इंदिरा गाँधी.
(C) श्रीमती पी.के.गेसिया
(D) सुश्री सुष्मिता सेन
11.मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति कौन करता है?
(A) राष्ट्रपति.
(B) राज्यपाल
(C) मुख्यन्यायाधीश
(D) प्रधानमंत्री
12.अंजूबॉबी जार्ज सम्बंधित है ?
(A) क्रिकेट
(B) एथलेटिक्स.
(C) बेडमिन्टन
(D) हॉकी
13.अंतिम मुगल शासक बहादुर शाहजफर की मृत्यु कहाँ हुई थी ?
(A) बर्मा
(B) रंगून
(C) बर्लिन
(D) मास्को
14.प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की ?
(A) ज्योतिबारावफुले
(B) आत्मारामपांडुरंग.
(C) हरमिलापमुनि
(D) रामहंसदास
15.शाहनामा’किसकी कृति है ?
(A) अकबर
(B) फिरदौसी.
(C) गजलखान
(D) नवाबपटौदी
PART B
16.वनस्पति तेलों को घी में परिवर्तित किया जाता है ?
(A) ऊष्मा उपचार (Heat Treatment) से
(B) हाइड्रोजनीकरण द्वारा.
(C) ऑक्सीजन द्वारा
(D) एंजाइमो (Enzymes) के द्वारा
17.निम्नलिखित में से कौन सी एक मिश्रधातु है ?
(A) जस्ता
(B) स्टील.
(C) सीसा
(D) एल्यूमीनियम
18.निम्नलिखित में से कौन सी ईंधन गैस (Fuel gas) नहीं है ?
(A) भाप-अंगार गैस (Water gas)
(B) प्रोड्यूसर गैस (Producer gas)
(C) हास गैस (Laughing gas).
(D) मार्श गैस (Marsh
गैस)
19.प्लास्टर ऑफ पेरिस (Plaster of Paris) प्राप्त किया जाता है ?
(A) सोडियम बाईकार्बोनेट से
(B) जिप्सम से.
(C) यूरिया से
(D) कार्बन से
20.संतरे में कौन सा विटामिन अधिक होता है ?
(A) D
(B) A
(C) C.
(D) बी
21.जल में स्थाई कठोरता का कारण है ?
(A) मैग्नीशियम कार्बोनेट
(B) कैल्सियम क्लोराइड.
(C) जिंक क्लोराइड
(D) कैल्सियम बाइकार्बोनेट
22.कैलोरी की मापन इकाई है ?
(A) ऊष्मा.
(B) ठोस
(C) तरल
(D) ध्वनि
23.विधुत बल्ब (Bulb) का फिलामेंट किसका बना होता है ?
(A) क्रोमियम
(B) टंगस्टन.
(C) ताँबा
(D) जस्ता
24.वायु क्या है ?
(A) तत्व
(B) मिश्रण.
(C) यौगिक
(D) इनमें से कोई नहीं
25.यान्त्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में किसके द्वारा बदला जाता है ?
(A) ट्रान्सफॉर्मर
(B) आमीटर
(C) गेल्वेनोमीटर
(D) डायनमो.
26.सूखी बर्फ (Dry Ice) होती है, ठोस ?
(A) कार्बन मोनोऑक्साइड
(B) कार्बन डाइऑक्साइड
(C) सल्फर डाइऑक्साइड
(D) हाइड्रोजन परऑक्साइड
27.संगमरमर (Marble) किसका रूप है ?
(A) शैल (Shale)
(B) नेस (Neiss)
(C) चूना पत्थर (Lime Stone)
(D) बलुआ पत्थर (Sand स्टोन)
28.जब सूर्य की रोशनी किसी प्रिज्म में से होकर गुजरती है तो बताइए निम्नलिखित में से किस रंग का अपवर्तन सबसे अधिक होता है ?
(A) नीला.
(B) लाल
(C) नारंगी
(D) हरा
29.किस धातु का गलनांक सबसे अधिक है ?
(A) ओस्मियम
(B) टंगस्टन.
(C) मोलिब्डिनम
(D) एल्यूमीनियम
30.जब किसी धातु को गर्म किया जाता है तो उसका घनत्व ?
(A) बढ़ता है
(B) कोई अन्तर नहीं होता
(C) कम हो जाता है.
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
PART C
31. 12, 24, 30 का LCM ज्ञात करो।
(a) 60
(b) 120
(c) 72
(d) 30
32.किसी संख्या को 195 से भाग देने पर 47 शेष बचते हैं, इस संख्या को 15 से भाग देने पर शेष क्या बचेगा ?
(A) 5
(B) 4
(C) 3
(D) 2
33.यदि a : b = 3 : 4 तथा b : c = 8 : 9 हो तो a : c = ?
(A) 1 : 2
(B) 1 : 3
(C) 2 : 3
(D) 3 : 2
34.एक आयत की लम्बाई में 25% वृद्धि कर दी जाती है इसकी चोड़ाई में कितने प्रतिशत की कमी की जाए की की क्षेत्रफल में कोई परिवर्तन न हो?
(a) 20%
(b) 25%
(c) 18%
(d) 28%
35.एक समबाहु त्रिभुज का क्षेत्रफल 4√3 वर्ग सेमी. है इसकी प्रत्येक भुजा की लम्बाई कितनी है?
(a) 3 सेमी
(b) 4 सेमी
(c) 4/√3 सेमी
(d) √3/4 सेमी
36. 50 संख्याओं का ओसत 36 है ज्ञात किया गया बाद में पता चला की एक संख्या 48 के स्थान पर 23 ले ली गई शुद्ध ओसत क्या है?
(a) 35.2
(b) 36.1
(c) 36.5
(d) 39.1
37.एक रेडियो का क्रय मूल्य 750 रु है तथा विक्रय मूल्य 900 रु है तो लाभ प्रतिशत ज्ञात करो।
(a) 16%
(b) 18%
(c) 22%
(d) 20%
38. यदि 450 रु की राशि 3 वर्ष में 504 रु हो जाती है तो ब्याज की दर होगी।
(a) 3%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 6%
39. 54 किमी प्रति घण्टा को मीटर प्रति सेकण्ड में बदलो।
(a) 20
(b) 15
(c) 10
(d) 116
40.अर्धवृत्त में बना कोंण कितना होता है।
(a) 90°
(b) 36°
(c) 65°
(d) 120°
41. यदि 8 आदमी एक काम को 52 दिनों में करते है तो 13 आदमी इस काम को कितने दिन में करेंगे।
(a) 45
(b) 40
(c) 32
(d) 39
42.किसी वर्ग का क्षेत्रफल 144 वर्ग मीटर है तो उसकी भुजा कितनी होगी।
(a) 12
(b) 13
(c) 3
(d) 15
43. 9.2 ×0.001=?
(a) 92
(b) 0.092
(c) 0.0092
(d) 0.00092
44. 60-(-60) =?
(a) 0
(b) 120
(c) 60
(d) -120
45. एक त्रिभुज का आधार 5 सेंटीमीटर और ऊंचाई 8 सेंटीमीटर है उसका क्षेत्रफल होगा।
(a) 10 cm2
(b) 20 cm2
(c) 36 cm2
(d) 40 cm2
46.निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
(A) वर्ग फीट
(B) वर्गमूल
(C) वर्ग इंच
(D) वर्ग मीटर
46.एक खास कोड में RAIL को 5796 लिखा जाता है और TAPE को 3748 लिखा जाता है, उस कोड में PAIR को कैसे लिखा जाता है ?
(A) 4795
(B) 4785
(C) 3795
(D) 8795
47.यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
(A) नारंगी
(B) हरा
(C) पीला
(D) लाल
48. 30 छात्रों की एक कतार में अन्जू का क्रम प्रारम्भ से 13वाँ है, तो बताइए कि अंत से उसका क्रम क्या होगा ?
(A) 17वाँ
(B) 18वाँ
(C) 19वाँ
(D) 20वाँ
49. 'P' की आयु 'Q' के बराबर है, 'R' 'S'से छोटा है, 'T' 'R' से छोटा है, किन्तु 'P' से बड़ा है, सबसे बड़ा कौन है ?
(A) P
(B) Q
(C) S.
(D) R
50.मोहन 15 किमी उत्तर दिशा में चलता है, फिर वह बाएँ मुड़ जाता है और 10 किमी चलता है, बाद में फिर बाएँ मुड़कर 15 किमी चलता है, तो वह किस दिशा में चल रहा है ?
(A) उत्तर
(B) दक्षिण
(C) पश्चिम
(D) पूर्व
0 Comments