1.हिमालय पर्वत की एक श्रेणी अराकानयोमा कहाँ स्थित है ?
A.बलूचिस्तान
B.म्यांमार
C.नेपाल
D.थाईलैंड
2.निम्नलिखित में से किस पर्वतमाला को 'सह्यादी' के नाम से भी जाना जाता है ?
A.सतपुड़ा
B.पश्चिमी घाट.
C.पूर्वी घाट
D.अरावली
3.भारतीय संविधान की कौन - सी विशेष व्यवस्था इंग्लैण्ड से ली गई है ?
A.संसदीय प्रणाली.
B.संघीय प्रणाली
C.मूल अधिकार
D.सर्वोच्च न्यायपालिका
4.भारतीय संविधान की आत्मा किसे कहा जाता है ?
A.प्रस्तावना
B.मूलाधिकार
C.नीति-निर्देशक तत्व
D.उपर्युक्त सभी
5.नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?
A.प्रधानमंत्री को
B.मंत्रिमंडल को
C.राष्ट्रपति को
D.संसद को
6.निम्नलिखित में से किसने सभी तीनों गोल मेज सम्मेलनों में भाग लिया था ?
A.जवाहर लाल नेहरू ने
B.बी. आर. अंबेडकर ने
C.वल्लभ भाई पटेल ने
D.राजेन्द्र प्रसाद ने
7.दक्षिण अफ्रीका के किस रेलवे स्टेशन पर महात्मा गाँधी को ट्रेन से फेंका गया था ?
A.जोहान्सबर्ग
B.पीटरमारित्सबर्ग
C.डरबन
D.प्रिटोरिया
8.निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अधिसूचित जनजाति नहीं पायी जाती है ?
A.केरल
B.हरियाणा.
C.जम्मू-कश्मीर
D.गोवा
9.ऑस्ट्रेलिया के घास-स्थल को दिया गया भौगोलिक नाम है -
A.डाउन्स.
B.वेल्ड्ज
C.सवाना
D.प्रेयरी
10.किस खनिज के उत्पादन में भारत का विश्व में एकाधिकार है ?
A.अभ्रक.
B.मैगनीज
C.बॉकसाईट
D.कोयला
11.कैगा परमाणु विद्युत सयंत्र कहाँ अवस्थित है ?
A.कर्नाटक
B.तमिलनाडु
C.गुजरात
D.राजस्थान
12.भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
A.महात्मा गांधी
B.जयप्रकाश नारायण
C.विनोबा भावे.
D.राम मनोहर लोहिया
13.जसपाल राणा किस खेल से सम्बन्ध नाम है-
A.भारोतोलन
B.तीरंदाजी
C.मुक्केबाजी
D.निशानेबाज़ी.
14.श्रीलंका पर विजय प्राप्त करनेवाला चोल वंश का सबसे प्रतापी राजा था
A.राजराजा ।
B.राजेन्द्र I.
C.राजेन्द्र II
D.विक्रम चोल
15.एलोरा गुफाओं का निर्माण कराया था
A.पल्लवों ने
B.चोलों ने
C.राष्ट्रकूटों ने.
D.पालों ने
Part B
16.जब बैरोमीटर का पारा अचानक गिर जाए, तो यह किस बात का द्योतक है ?
A.गर्म मौसम
B.सर्द मौसम
C.आंधी का झंझावत की संभवना.
D.शुष्क मौसम
17.डॉप्लर प्रभाव सम्बन्धित
है
A.ध्वनि
B.जनसंख्या
C.मनोविज्ञान
D.मुद्रा प्रचलन
18.पोजिट्रॉन (Positron) की खोज किसने की थी ?
(A) रदरफोर्ड
(B) जे.जे.थॉमसन
(C) चैडविक
(D) एण्डरसन
19.विभवान्तर का मात्रक होता है ?
(A) एम्पियर
(B) वोल्ट.
(C) कूलम्ब
(D) ओम
20.वनस्पति-विज्ञान के जनक के नाम से जाने जाते हैं ?
(A) थियोफ्रेस्ट्स.
(B) डार्विन
(C) पुरकिन्जे
(D) अरस्तू
21.निम्न में से कौन स्वपोषी होता है ?
(A) शैवाल
(B) विषाणु
(C) कवक
(D) प्रोटोजोआ
22.ऑन्कोलॉजी (Oncology) किस बीमारी के उपचार से जुड़ा है
(A) अस्थि-सुषिरता
(B) मधुमेह
(C) वृक्क संबंधी विफलता
(D) कैंसर.
23.राइबोसोम की खोज की थी ?
(A) फोन्टाना ने
(B) बेन्डा ने
(C) पोर्टर ने
(D) पैलेड ने.
24.बॉक्साइट' अयस्क है ?
(A) लोहे का
(B) ऐलुमिनियम का.
(C) ताँबे का
(D) सोने का
25.भविष्य का ईंधन' किसे कहा जाता है ?
(A) हाइड्रोजन.
(B) हीलियम
(C) मिथेन
(D) ऑक्सीजन
26.निम्न में से कौन-सा नियम गैस से संबंधित नहीं है ?
(A) बॉयल का नियम
(B) जूल का नियम
(C) एवोगेड्रो का नियम
(D) चार्ल्स का नियम
27.जिस रासायनिक अभिक्रिया से ऊष्मा निकलती है, उसे अभिक्रिया कहा जाता है ?
(A) ऊष्माशोषी
(B) संयोजन
(C) अपघटन
(D) ऊष्माक्षेपी.
28.निम्नलिखित में से किसमें ऋणात्मक आवेश होती है ?
(A) अल्फा किरण
(B) बीटा किरण.
(C) गामा किरण
(D) एक्स किरण
29.बकमिंस्टर फुलेरीन एक अपररूप है ?
(A) फॉस्फोरस का
(B) टिन का
(C) कार्बन का.
(D) सल्फर का
30.कम से कम एक त्रिबंध रखने वाले हाइड्रोकार्बन कहलाते हैं ?
(A) एल्केन
(B) ऐल्काइन.
(C) ऐल्कीन
(D) ये सभी
PART C
31. यदि x का 40% का 40%=40 हो तो x का मान है।
A.100
B.250
C.400
D.1000
32.किसी गोले की त्रिज्या में 50% की कमी होने पर इसके पृष्ठ क्षेत्रफल में कितनी कमी होगी।
A.50%
B.75%
C.25%
D.100%
33.एक मेज को 517 रू में बेचने पर 10% का लाभ होता है तो मेज का क्रय मूल्य ज्ञात करो।
A.570
B.470
C.370
D.670
34.36 संतरे बेचने पर एक फल विक्रेता को 4 संतरो के विक्रय मूल्य के बराबर हानि होती है तो उसका हानि % है।
A.10%
B.20%
C.30%
D.40%
35.कितने मूलधन पर 4% की दर से 7.5 वर्ष का साधारण ब्याज 75 रू हो जायेगा।
A.150
B.250
C.300
D.200
36.कोई धनराशि चक्रवृद्धि ब्याज से 4 वर्षो में तिगुनी होती है उसे 27 गुना होने में कितना समय लगेगा।
A.12
B.15
C.16
D.20
37. 11 प्रेक्षणों का ओसत 60 है।प्रथम 5 का ओसत 58 है तथा अंतिम 5 का ओसत 56 है तो छटे प्रेक्षण का मान है।
A.90
B.85
C.110
D.100
38.दस संख्याओं का ओसत 12 है यदि प्रत्येक संख्या को 3 से गुना किया जाए तो नया ओसत क्या होगा।
A.30
B.42
C.36
D.15
39.10,15,30 का चतुर्थ समानुपाती क्या होगा।
A.30
B.45
C.55
D.40
40. 2.5/0.0005=?
A.5
B.50
C.500
D.5000
41. 4/7,5/21,3/28 का HCF महतम समापर्वतक ज्ञात करो।
A.5/7
B.1/84
C.14/5
D.14/90
42. 7.5× 7.5 + 37.5 + 2.5×2.5 का मान बताइए।
A.100
B.80
C.90
D.375
43. (2153)167 में इकाई के अंंक होगा।
A.3
B.7
C.5
D.9
44.किसी संख्या को 5 से भाग देने पर 2 शेष बचते है संख्या के तिगूने को 5 से भाग देने पर क्या शेष बचेगा।
A.2
B.5
C.6
D.1
45. किसी वर्ग का विकर्ण 8√2 है तो वर्ग का परिमाप ज्ञात करो।
A.16
B.18
C.32
D.40
46.यदि 123 को 36 तथा 225 को 81 लिखा जाए तो 331 को क्या लिखा जायेगा।
A.71
B.153
C.49
D.100
47.यदि बादल को सफेद कहा जाए,सफेद को वर्षा , वर्षा को हरा, हरा को वायु, वायु को नीला और नीला को जल कहा जाए तो ,पक्षी कहा उड़ेंगे।
A.वायु
B.बादल
C.सफेद
D.वर्षा
48.एक कक्षा में राम का स्थान बाए से 5 वा है। मोहन का स्थान दाए से 15 वा है तथा बाए से 17 वा है तो राम का स्थान दाए से है।
A.26
B.28
C.27
D.18
49.मुख : अभिव्यक्ति :: संगीत : ?
A.ध्वनि
B.कर्ण
C.यंत्र
D.धुन
50.सुमित अपने घर से 21 किमी उतर की ओर चला।फिर दाई ओर मुड़कर 17 किमी चला। अंत में वह पुनः दाई ओर मुड़कर 10 किमी चला तो बताओ कि वह अब अपने घर से किस दिशा में है।
A.उतर- पश्चिम
B.दक्षिण -पश्चिम
C.उतर -पूर्व
D.उतर
0 Comments