1.कोशिका शब्द किसने दिया।
A.वीजमन
B.रोबर्ट हुक
C.रोबर्ट ब्राउन
D.डार्विन
2.किसे प्रोटीन की फैक्ट्री कहा जाता है
A.लाइसोसोम
B.राइबोसोम
C.गोलजीकोय
D.लवक
3.मनुष्य में कितने गुणसूत्र होते है।
A.46
B.44
C.23
D.22
4.निम्न में से DNA में नही पाया जाता है
A.एडेनिन
B.थायमिन
C.सायटोसिन
D.यूरेसिल
5.इंसुलिन स्रावित होता है
A.अग्नाशय
B.पित्ताशय
C.आमाशय
D.यकृत
6.कोनसा ऊर्जा प्रदान नही करता है
A.कार्बोहाइड्रेट
B.विटामिन
C.प्रोटीन
D.वसा
7. भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति कौन करता है ?
(A) प्रधानमंत्री
(B) लोकसभा अध्यक्ष
(C) उप-राष्ट्रपति
(D) राष्ट्रपति
8.भगवान महावीर का प्रथम शिष्य था ?
(A) जमालि
(B) त्रिशला
(C) अणोज्मा
(D) यशोदा
9.शान्ति के समय सर्वोच्च सैन्य पुरस्कार है ?
(A) शौर्य चक्र
(B) अशोक चक्र
(C) कीर्ति चक्र
(D) इनमें से कोई नहीं
10.संविधान संशोधन की प्रणाली किस देश से प्रेरित है ?
(A) दक्षिण अफ्रीका
(B) जर्मनी
(C) अमेरिका
(D) ऑस्ट्रेलिया
11.प्रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?
(A) शोलापुर में
(B) सोनीपत में
(C) सोनमार्ग में
(D) सोनपुर में
12.ताप का SI मात्रक है।
A.केल्विन
B.केन्डेला
C.जूल
D.कैलोरी
13.किस अंग के दोषपूर्ण कार्य करने से मधुमेह (Diabetes) रोग हो जाता है?
A. किडनी
B. अग्नाशय
C. फेफड़े
D. मस्तिष्क
14.भारतीय मानक समय आधारित है -
A.80° पूर्व देशांतर पर
B.80° पश्चिम देशांतर पर
C.82°30’ पूर्व देशांतर पर
D.82°30’ पश्चिम देशांतर पर
15.भारत में कितने राज्य समुद्र तट रेखा में हैं ?
A.7
B.8
C.9
D.10
16.निम्नलिखित में से कौन - सा तट पश्चिमी तट का भाग नहीं है ?
A.काठियावाड़ तट
B.कोंकण तट
C.मालाबार तट
D. कोरोमंडल तट
17.मानव त्वचा का अध्ययन करने वाली विज्ञान की शाखा कहलाती है?
(a) फिजियोलोजी
(b) एनोटोमी
(c) बायोकेमेस्ट्री
(d) ड्रमेंटोलोजी
18.सूर्य से आने वाले हानिकारक पराबैगनी विकिरणों से होता है?
(a) फेफड़े का केंसर
(b) मुख का केंसर
(c) त्वचा का केंसर
(d) यकृत का केंसर
19.विश्व बैंक का मुख्यालय कहाँ है ?
(A) वाशिंगटन डी. सी. में
(B) जेनेवा में
(C) हेग में
(D) पेरिस में
20.भारत में किस राज्य की उच्चतम साक्षरता दर है?
(a) केरल
(b) तमिलनाडू
(c) पंजाब
(d) हरियाणा
0 Comments